Share this News
पाली19अप्रैल2022(KRB24NEWS):
कर्मचारी हितों के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध,” “गलती नहीं हल ढूंढो” जैसे लक्ष्य वाक्य को सर्वोपरि मानने वाले छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस का प्रांत स्तरीय सम्मेलन पाली विकासखंड के पोड़ी (लाफा) में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में अभ्यागतों के परिचय पश्चात विभिन्न जिलों तहसीलों एवं विकास खंड से आए पदाधिकारियों का परिचय प्राप्त किया गया। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन देते हुए जिला कोरबा के अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता जी ने कर्मचारी हित से संबंधित समस्याओं की ओर उपस्थित प्रांतीय पदाधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया ।जिसमें प्रमुख रुप से -प्राचार्य पद पर व्याख्याताओं की पदोन्नति, केंद्र के समान दर पर महंगाई भत्ते के शेष किश्तों की मांग, सातवें वेतनमान के अनुरूप गृह भाड़ा भत्ते की मांग तथा सहायक शिक्षकों को समयमान वेतनमान स्वीकृत करना, सातवें वेतनमान की बचत राशि के भुगतान और महगांई भत्ते की राशि जो अन्य राज्य के कर्मचारियों को ३४% राशि मिल रही है उनके बराबर हमें भी मिलना चाहिए प्रमुख रूप से शामिल थे।
प्रांत अध्यक्ष श्री बी पी शर्मा जी ने अपने उद्बोधन में उपरोक्त मांगों से सहमति दर्शाते हुए प्रांत स्तर पर इन समस्याओं के निराकरण हेतु माननीय मुख्य सचिव एवं आवश्यकता पड़ने पर माननीय शिक्षा मंत्री तथा माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर इन समस्याओं का त्वरित निराकरण कराने की बात कही। आज के इस सम्मेलन को मुख्य अध्यक्ष श्री बी पी शर्मा जी प्रांताध्यक्ष के अतिरिक्त श्री राजेंद्र कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ,श्री रमेश कुमार सिंह ठाकुर कार्यकारी प्रांत अध्यक्ष ,श्री आरके ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष , श्री शीतल पाटनवार उपाध्यक्ष, श्री विनोद तिवारी जी जिला अध्यक्ष बिलासपुर, श्री अश्वनी बंजारा जी कार्यकारी जिलाध्यक्ष मुंगेली ,श्री प्रकाश रैदासजी कार्यकारी जिलाध्यक्ष गौरेला पेंड्रा मरवाही के द्वारा भी संबोधित किया गया। इनके अतिरिक्त कोरबा जिले के समस्त पदाधिकारी तथा तहसील पोड़ी उपरोड़ा के अध्यक्ष श्री कामता जायसवाल ,कटघोरा के अध्यक्ष श्री सी आर देवांगन तथा कोरबा की अध्यक्ष , श्रीमती एम धनलक्ष्मी जी विशेष रूप से उपस्थित थे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता अपने विशिष्ट शैली में डा विश्वनाथ कश्यप जी के द्वारा किया गया ।छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस पार्टी पाली के समर्पित कार्यकर्ताओं के भगीरथ प्रयास से यह सफल कार्यक्रम संपन्न हुआ ।कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन का कार्य श्री रामशरण कोसले जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ कर्मचारी कांग्रेस के जिला सचिव श्री जे एस मानसर जी ने किया।



