Share this News

कोरबा 19 जुलाई ( KRB24NEWS ): कोरबा जिले में आज 14 प्रवासियों की क़ोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई, बरपाली क्वॉरंटाईन सेंटर से एक साथ छः सहित कोरबी, आदर्श नगर कटघोरा, नूनेरा पाली, और मिनिमाता कालेज कोरबा में ठहरे प्रवासी क़ोरोना संक्रमित निकले….

सभी प्रवासी तमिलनाडु के त्रीमक,बिहार ले रानीघाट, मध्यप्रदेश के इंदौर व छिन्दवाड़ा, कर्नाटक के हवेली और रायचूर सहित आंध्रप्रदेश और उत्तरप्रदेश के गोंडा से लौटे है प्रवासी, सभी पहले से थे क्वॉरंटाईन सेंटरो में…
सभी संक्रमित पुरुष, दो संक्रमित कोरबा वापसी के बाद होम क्वॉरंटाईन में भी थे,सभी को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कोरबा लाया जाएगा…..

अब तक कोरबा ज़िले में कुल क़ोरोना संक्रमित- 364
इलाज के बाद ठीक हुए -334
एक्टिव केस-30 , आज छः मरीज़ इलाज के बाद स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *