Share this News
पाली17अप्रैल2022(KRB24NEWS):

मुख्य मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के सामने कल देर रात 8:30 बजे दो टेलर आपस में टकरा गए। जिससे एक टेलर cg12 au 7440 का चालक केबिन में बुरी तरह फंस गया। जिसे काफी प्रयास के बाद निकाला नहीं जा सका तो मंदिर में सेवा कार्य में हाथ बटा रहे युवाओं की फौज वहां पहुंच गई और आनन-फानन में जरूरी संसाधन जुटाकर चालक की प्राण रक्षा की। इस दौरान पाली चिकित्सालय के चिकित्सक दलपाली बीएमओ अनिल शराफ, डॉ एस कश्यप, डॉ शक्ति डिक्सेना आदि मौके पर पहुंच कर केबिन में लगभग डेढ़ घण्टे तक फंसे चालक को प्राथमिक स्वास्थ सुविधा मुहैया कराते रहे। पाली पुलिस प्रभारी अनिल पटेल सदल बल मौके पर पहुंचकर ट्रैफिक नियंत्रित करते रहे। अंततः ट्रेलर चालक को केबिन से काफी मशक्कत बाद निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाली में भर्ती कराया गया। फिलहाल चालक की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।