Share this News
पाली17अप्रैल2022(KRB24NEWS):
नगर पंचायत पाली और आसपास के गांव में श्री हनुमान प्रकट उत्सव पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ हर्षोल्लास से मनाया गया।नगर पंचायत पाली के नौकोनिया तालाब तट पर स्थित शिव मंदिर के सामने दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में प्रातः से देर रात्रि तक विभिन्न आयोजन होते रहे। प्रातः 9:00 बजे अखंड श्री सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ, जहां कई मंडलियों ने भगवान श्री राम की कथा को सुंदर भजनों की माध्यम से पिरो कर भक्ति की गंगा प्रवाहित की। वही मंदिर में 11:00 बजे विशेष पूजा हवन संपन्न हुआ। दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक विशाल भंडारा अनवरत चलता रहा। जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने खिचड़ी, सब्जी, बूंदी, हलवा, शरबत, पानी ,लड्डू आदि प्रसाद ग्रहण किया।
मंदिर में सायकाल भव्य आरती आयोजित हुआ, और जन्मोत्सव की खुशी आतिशबाजी करके मनाया गया मंदिर परिसर में 501 दीपों की श्रृंखला प्रज्वलित हुई। मंदिर की साज सज्जा आकर्षण का केंद्र रही। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए नगर वासियों ने तन मन धन से सहयोग किया। पाली में ही जनपद पंचायत के पास, पुराना बस स्टैंड बजरंग चौक, टावर मोहल्ला, नया बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिरों में भी विशेष पूजा अर्चना और प्रसाद शर्बत आदि का वितरण हुआ।



