Share this News
कोरबा 13अप्रैल2022(KRB24NEWS):
राज्य सरकार की ओर से शिक्षा के प्रति बालिकाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शा. उ.मा.वि.लैंगा में कक्षा नौवीं एवं दसवीं की बालिकाओं को निशुल्क सरस्वती साइकिल का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री एनके जायसवाल ने बताया कि दूरस्थवन क्षेत्रों से आने वाले छात्राएं जो कि विद्यालय दूर होने के कारण पढ़ाई छोड़ देती थी साइकिल मिल जाने से अपनी पढ़ाई जारी रख सकेंगे। छात्राएं साइकिल पाकर बहुत खुश नजर आए उनके चेहरे पर एक अलग तरह की मुस्कुराहट देखी जा सकती है मानो कह रहे हो अब हमारे कदम रुकने वाले नहीं हैं हम बढ़ते जाएंगे बढ़ते जाएंगे और बढ़ते जाएंगे।
इस अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई जिसमें जिला पंचायत सदस्य श्री राम नारायण उरेती जी, जनपद उपाध्यक्ष श्रीमती रामप्यारी जाखड़ जी, जनपद सदस्य श्री प्रताप सिंह मरावी जी, ग्राम पंचायत लैंगा के सरपंच श्रीमती संतकली, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष श्री उदय भान तंवर जी ने की इस अवसर पर सी. एस. सी. संग्राम सिह राज, व्याख्याता श्री सत्यम राठौर, श्री संजय सुरवंशी, श्रीमती शीतल मिश्रा, श्रीमती मीनाक्षी सिंह, श्री रवि कुमार जायसवाल, श्रीमती प्रमिला खलखो, श्री जयंत दण्दोड़कर आदि उपस्थित रहे। जनप्रतिनिधियों ने छात्राओं के लिए निशुल्क साइकिल वितरण योजना को शासन का महत्वाकांक्षी योजना बताते हुए छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्राचार्य श्री एन के जायसवाल द्वारा समस्त जनप्रतिनिधियों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।


