Share this News
बिलासपुर11अप्रैल2022(KRB24NEWS):

राम नवमी के अवसर पर स्थानीय जूना बिलासपुर स्थित सामुदायिक भवन में आर्थिक सेवा संस्था द्वारा बच्चों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं झांकी कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम में बच्चों ने बढ़ कर हिस्सा लिया और स्थानीय महिलाओं एवं उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी सराहना की। “हितार्थ एक सेवा” संस्था की ओर से सामाजिक कार्यकर्ता सुनीता सिंह ने कार्यक्रम की व्यवस्था एवं संचालन का कार्यभार संभाला ‌ वही नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित किशोरी बालिकाओं ने इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम मे बच्चों ने मां दुर्गा एवं उनके वाहन शेर सहित राम जी एवं हनुमान जी के वेशभूषा में अनेक झांकियां एवं कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

इसके पश्चात इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं किशोरी बालिकाओं रानू रजक, सोनू रजक, श्रेया कारवार, प्रीति पटेल, प्रीति ,श्वेता, चंचल साहू मौली कुल मित्र ,पिंकी, एवं पायल ने भजन कीर्तन सहित नृत्य गायन में भी अपना प्रदर्शन किया। खासकर इस अवसर पर मां दुर्गा की वेशभूषा में नन्ही बालिका इशानी रजक विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ उपस्थित थीं।