Share this News
बिलासपुर8अप्रैल2022(KRB24NEWS):

महिला बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बाल श्रमिक स्कूल कतिया पारा में आज परियोजना अधिकारी राजेश्वरी पाटले के मुख्य आतिथ्य में सुपोषण चौपाल कार्यक्रम संपन्न किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले सरस्वती वंदना के साथ सरस्वती मां के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुनीता सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने मुख्य अतिथि सहित समस्त आगंतुकों का परिचय कराते हुए कार्यक्रम के विषय पर विस्तार से सभी को जानकारी दी । विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पत्रकार उषा सोनी एवं महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर संगीता यादव एवं नजमा खान उपस्थित थीं। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में परियोजना अधिकारी श्रीमती राजेश्वरी पाटले ने उपस्थित हितग्राहियों एवं गर्भवती महिलाओं व बच्चों सहित सभी लाभांवित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विस्तार से परिचय दिया और सभी को योजना में नियमित रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। सुपोषण कार्यक्रम के तहत सबसे पहले पच्चीस गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। इसके बाद दस शिशुओं का अन्नप्राशन कराया गया। अनौपचारिक शिक्षा प्राप्त कर रहे पंद्रह बच्चों को शिक्षा सामग्री देकर उन्हें लाभांवित किया गया। समारोह में उपस्थित अभिभावकों को अनौपचारिक शिक्षा के लिए भी प्रेरित किया गया और आग्रह किया गया कि सभी अपने बच्चों को आंगनबाड़ी भेजें जिससे कि आगे चलकर स्कूल के प्रति शिक्षा के प्रति उनमें रुझान पैदा होवे।

श्रीमती पाटले द्वारा गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना की जानकारी देकर बताया गया कि इस योजना में शासन द्वारा पांच हजार रुपए की राशि देने का प्रावधान किया गया है। वही गर्भधारण के प्रथम तीन माह में आंगनबाड़ी केंद्रों में पंजीयन कराने और छह‌ मांह के अंदर स्वास्थ्य जांच कराते रहने और फिर प्रसव के बाद बच्चे का टीकाकरण समय-समय पर कराए जाने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शिशु के जन्म के शुरुआती माह अर्थात जन्म से पांच माह के बच्चों को मां का ही दूध पिलाना चाहिए एवं उसके छह माह होने के पश्चात बच्चों का अन्नप्राशन कर दिया जाना चाहिए। इसमें बच्चों को ऊपरी आहार के रूप में जैसे दाल का पानी उबला आलू, पक्का केला, सहित खट्टे मीठे सभी प्रकार के स्वाद से युक्त हल्के खाद्य पदार्थ से उन्हें परिचित कराया जाना चाहिए। समस्त कार्यक्रम कतिया पारा स्थित आंगनबाड़ी केंद्र 221में संपन्न किया गया। कार्यक्रम में कोमल शंकर , प्रिंसली , यामिनी, सुनीता मांकरे, अंजू रजक, कल्याणी गुप्ता, फिरतीन यादव, इंदू गढेवाल, विद्या देवांगन ,संध्या शर्मा आरती गढेवाल ,विंध्यवासिनी ,सपना शंकर आदि का विशेष योगदान रहा । इस अवसर पर अनेक लाभान्वित महिलाएं और किशोरी बालिकाएं व बच्चे उपस्थित थे।