Share this News
कटघोरा 6 अप्रैल 2022 (KRB24NEWS):

कटघोरा नगर के त्रिलोकी पब्लिक स्कूल जिसको कटघोरा नगर के प्रथम सीबीएससी स्कूल की मान्यता प्राप्त हो चुका है। सीबीएसई मान्यता प्राप्त होने से आसपास के लोगों को कोरबा जिला या अन्य जगहों में पढ़ाई करने जाने की आवश्यकता नहीं होगी अब उनके नगर में ही सीबीएससी मान्यता प्राप्त हो चुकी है सीबीएसई विद्यालय होने से अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के साथ ही विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होगा।* *कटघोरा क्षेत्र के लिए यह बहुत ही गौरव का विषय है कि त्रिलोकी स्कूल को सीबीएसई का दर्जा प्राप्त हो गया हैं। जिसका पंजीयन नंबर 3330491 है।* *विद्यालय प्रबंधन के डायरेक्टर श्री आशुतोष अग्रवाल जी, प्राचार्य श्रीमती मोना ठाकुर जी, एवं प्रधानाचार्य सुश्री दीपा चौहान जी,शिक्षकों एवं नगर वासियों में उत्साह का माहौल है।