Share this News

विगत 10 वर्षों से प्रतिवर्षअखंड नवधा रामायण का ग्रामवासियों द्वारा किया जा रहा आयोजन

कोरबा पाली 5 अप्रैल 2022 (KRB24NEWS):

_जनपद पंचायत पाली के ग्राम पंचायत पुलालीकला (ललपुरिहापारा) में अखंड नवधा रामायण का समापन किया गया जिसमें भाजपा अजजा मोर्चा जिला महामंत्री विजय बहादुर जगत द्वारा पूजा अर्चना कर समापन किया गया। एवं उन्होंने कहा कि इस तरह के भक्तिमय संगीतमय आयोजन होने से मन को शांति मिलती है एवं गांव में भाईचारे की भावना उत्पन्न होती है एवं एक दूसरे से मेल मिलाप होता है। इसी प्रकार गांव गांव में राम जी की भक्ति होनी चाहिए श्री राम के भक्ति भजन कीर्तन करने से मन को शांति मिलती है।

इस संसार में आत्मा ही सार है वही जानने व पाने योग्य है हमारा जीवन सार्थक तब होता है जब हम आत्मसाधक बनकर भौतिकता से बचकर जीवन के महत्व को समझेंगे। और सही दिशा में कदम बढ़ाएंगे कभी जीवन का संपूर्ण सौंदर्य खिल सकता है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत पुलालीकला के अध्यक्ष नारायण सिंह जगत ,उपाध्यक्ष प्रेम सिंह कंवर ,कोषाध्यक्ष अरुण कुमार कंवर ,सचिव केवल दास , रामप्रसाद मरकाम, अमरिका मरकाम ,अरुण कुमार, पुरुषोत्तम दास, कुमारी शारदा, रुकमणी ,श्रीमती मान कुंवर , श्रीमती मीला बाई, श्रीमती हेमलता, श्रीमती उषा ,श्रीमती सुनी बाई , रूप सिंह राज, ज्ञानदास, लाल बहादुर, कृष्णा गोपाल प्रसाद, संतराम कंवर, राकेश मरकाम, राजेश ठाकुर , आदि उपस्थित थे । इस आयोजन से गांव के माहौल को भक्तिमय बना दिया था ग्रामवासियों में अत्यधिक हर्षोल्लास व्याप्त था एवं अत्यधिक संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे , अखंड नवधा रामायण में ग्रामीणजनों द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया।उक्त कार्यक्रम के माध्यम से ग्रामीणों द्वारा जगत जी का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया।