Share this News
पाली 4 अप्रैल2022 (KRB24NEWS):

पाली एवं आसपास के ग्रामों में हिंदू नववर्ष, चैत्र नवरात्रि,गुड़ी पडवा और चेट्रीचंद जयन्ती पर्व श्रद्धा भक्ति और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। नगर पंचायत में पाली में संस्कार भारती के द्वारा शिव मंदिर प्रांगण में 2100 दीप प्रज्वलित किए गए।

श्री जलाराम मंदिर में भी दीप जलाए गए थे इनकी छटा देखते ही बनती थी। इस कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूज्य सिंधी पंचायत पाली ने समाज के इष्टदेव भगवान झूलेलाल की जयंती चेटीचंड महोत्सव के रूप में मनाई। ध्वज वंदना के बाद डीजे के साथ नगर में रैली निकाली गई और प्रसाद, शरबत वितरण किया गया, वही देवी मंदिर, देव स्थलों में चैत्र नवरात्र पर्व की विधिवत मंत्रोच्चार एवं पूजा अर्चना के साथ शुरुआत हुई ।मंदिरों की आकर्षक सज्जा की गई। मंदिर परिसर में सैकड़ों मनोकामना के दीप प्रज्वलित किए गए है और जवारा बोये गए हैं। भजन कीर्तन, जस गीत का दौर आरंभ हो गया है।