Share this News
पाली 1 अप्रैल 2022 (KRB24NEWS): _जय बड़ादेव शक्ति पीठ पाली में नवदीन्हा चैत नवरात्रि पर्व विधिवत धूमधाम से मनाया जाएगा। जिस किसी भी मातृ शक्ति पित्र शक्ति को ज्योति कलश प्रज्वलित कराना है तो राज शिवट्स पाली या जय बड़ा देव शक्ति पीठ पाली में या इस मोबाइल नं में संपर्क करे। मो. न. 94241 50361 या 8770245754 में संपर्क करे ।तेल ज्योति 750 रुपये मात्र घृत ज्योति कलश 1350 रुपये मात्र।
