Share this News
कोरबा 30 जनवरी 2022 : रजकम्मा-महात्मा गाँधी की 74 वीं पुण्यतिथि पर देश के नाम बलिदान हुए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन धारण किया गया।वर्चुवल मीटिंग के माध्यम से राष्ट्रपिता के अहिंसात्मक कार्यो को याद किया गया।संकुल प्राचार्य राजीव जोगी ने उन्हें सत्य का पुजारी बताया।व्याख्याता विनोद जायसवाल ने शहीदों और सेनाओं के सम्मान में कहा कि इन्ही के त्याग और बलिदान से हम शांतिपूर्वक जी रहे है,बापू हमारे देश के नही अपितु विश्व के अग्रणी नेता है।संकुल समन्वयक जीवन सिंह मरकाम ने उनके प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम का गायन किया।बसंत सोनी ने देश की आजादी में उनके योगदान का बखान किया।कार्यक्रम का संचालन विनोद जायसवाल ने एवं कु. कुमदिनी ने उपस्थित सदन का आभार व्यक्त किया।गूगल मीट में तुलसी कश्यप,सूरज टंडन,अनिकेत, चांदनी कंवर सहित संकुल के स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित थे।