Share this News

कोरबा/पोंडी उपरोड़ा : 19 नवंबर 2021– कोरोना महामारी से बचाव और अधिक से अधिक लोगों को टीकाकरण लगाने की दिशा में आज कोरबा जिला ने इतिहास रच दिया है। कोरबा में आज कोविड टीकाकरण महाअभियान के तहत एक दिन में एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन कलेक्टर रानू साहू की सफल रणनीति और उनके टीम की कड़ी मेहनत का ही नतीजा रहा कि देर शाम तक लक्ष्य से अधिक एक लाख 5 हजार 752 लोगों को कोविड का टीका लगाकर कोरबा जिला ने इतिहास रच दिया है।

पोंडी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुतर्रा में शत प्रतिशत टीकाकरण ग्राम पंचायत की श्रेणी में आ गया है। यहां के सरपंच मनोहर सिंह तथा सचिव ने उपसरपंच व पंचों के सहयोग से टीकाकरण के प्रथम डोज व दूसरे डोज के लिए ग्रामीणों को टीकाकरण केंद्र पहुंचाया और स्वास्थ्य विभाग की मुस्तैदी से सुतर्रा ग्राम पंचायत शत प्रतिशत टीकाकरण में सफल रहा। इस ग्राम पंचायत को शत प्रतिशत टीकाकरण के सत्यापित किया गया है। गौरतलब है कि कोरबा कलेक्टर रानू साहू साल के अंत तक जिले में सत प्रतिशत कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने की दिशा में लगातार प्रयासरत है।

आज 18 नवंबर को टीकाकरण महाअभियान के तहत एक दिन में एक लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य जिला प्रशासन ने रखा था। इस लक्ष्य को पाने के लिए बकायदा नगर निगम कमिश्नर कुलदीप शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी कलेक्टर ने सौंपी थी, इसके साथ ही स्वास्थ विभाग की टीम और करीब साढ़े तीन हजार से अधिक अधिकारी कर्मचारियों को इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए मुस्तैद किया गया था। जिले में 562 टीकाकरण केंद्र बनाने के साथ ही स्वास्थ विभाग ने मोबाईल टीम भी गठित किया था, जो कि ग्रामीण ईलाके में कैम्प लगाकर और लोगों के घरों तक पहुंचकर टीका लगाने का काम देर शाम तक करते रहे।