Share this News
कोरबा, 18 नवम्बर-2021 : गुरुवार को कोविड- 19 टीकाकरण महाअभियान में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, जिला कोरबा ने भी अपनी सहभागिता दी। कब, बुलबुल, स्काउट्स, गाइड्स, रोवर्स, रेंजर्स दलों ने स्थानीय स्तर पर घर- घर दस्तक देकर ऐसे लोगों की जानकारी एकत्र की जिन्होंने टीका नहीं लगवाया है अथवा जिनका दूसरा टीका लंबित है। ऐसे लोगों से टीका लगवाने आग्रह किया गया। इसके पूर्व 14 नवम्बर को बाल दिवस के अवसर पर जिलेभर के स्काउट्स, गाइड्स दलों ने कोविड- 19 संपूर्ण टीकाकरण जागरूकता रैली निकाली थी।


