Share this News

कोरबा/कटघोरा 12 नवम्बर 2021 : कटघोरा थानांतर्गत ग्राम बरपाली के पास हुए जबरदस्त सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल भाजपा नेता की अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। दो दिन पूर्व कार और टैंकर में जतबरदस्त भिडंत हो गई थी जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सभी अंबिकापुर से बिलासपुर जा रहे थे तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हो गया।

बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ग्राम बरपाली के पास पिछले दिनों एक टैंकर और चार पहिया कार में जबरदस्त भिडंत हो गई थी। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि तीसरा गंभीर रुप से घायल हो गया था,जिसका उपचार अस्पताल में चल रहा था। लेकिन काफी कोशिशों के बाद भी उसकी जान नहीं बच सकी और उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है,कि मरने वाले तीनों लोग एक ही परिवार के रहवासी है। तीनों किसी काम से अंबिकापुर से बिलासपुर जा रहे थे इसी दौरान दुर्घटना घट गई। जिन दो लोगों की मौके पर मौत हुई थी उनके नाम प्रदुमन सिंह और संजीत सिंह थे जबकि बीती रात जान गंवाले वाले व्यक्ति क नाम त्रिवेंद्र प्रताप सिंह है,जो भाजपा नेता भी है।

बहरहाल मामले में मर्ग कायम कर पुलिस द्वारा जरुरी कार्रवाई की जा रही है। जिस तरह से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई है उससे सिंह परिवार में मातम का माहौल पसर गया है।