Share this News

कोरबा/बांगों 10 नवम्बर 2021 : पोंडी उपरोड़ा के ग्राम पंचायत सासिन निवास विश्वनाथ सिंह की नाबालिग पुत्री ने घर में मामूली विवाद को लेकर पेड़ में फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। बांगों पुलिस को सूचना मिलने पर मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

ग्राम पंचायत सासिन निवासी विश्वनाथ सिंह की 14 वर्षीय नाबालिग बेटी घर पर हुए मामूली विवाद पर मंगलवार दोपहर 3 बजे घर के ही बाडी में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बताया गया कि घर में मृतक लड़की की माता और पिता दोनों ही शराब का सेवन करते थे और पिता बाजार लगाकर अपना तथा अपने परिवार का भरण पोषण करता है। घर में शराब के सेवन से परेशान लड़की ने यह कदम उठाया है।

बांगों थाना प्रभारी रमेश पटेल के निर्देश पर ASI असरफ खान और उनकी टीम मौके पर पहुंच लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तथा मामले की विवेचना की जा रही है।