Share this News
कोरबा/बांगों 6 नवम्बर 2021 : पोड़ी उपरोड़ा क्षेत्र के ऊर्जावान पदाधिकारियों व कार्यकर्त्ताओ के द्वारा पोंडी विकासखंड में सतत रूप से अपने धर्म का प्रचार प्रसार कर लोगो मे हिन्दू धर्म की आस्था को और मजबूत करने के लिए बेहतर ढंग से कार्य कराया जा रहा है , धर्म सैनिको के द्वारा धर्म रक्षा का कार्य, मतांतरण, धर्मांतरण को रोकने के साथ ही साथ गौ रक्षा एवम समाज के प्रति सामाजिक दायित्वों का निर्वहन बखूबी कर रहे है, जिसका वहां की स्थानीय पुलिस प्रशासन का भी भरपूर सहयोग वहां के धर्मसैनिको को बराबर मिलता रहता है और खासकर बांगो कोनकोना थाना के ऊर्जावान थाना प्रभारी राजेश पटेल जी के द्वारा स्वयं भी सेवा भाव से जुड़े कार्यो के अलावा दुर्घटनाओं में कमी लाने ,,अपराधों में लगाम लगाने और नगर में शांति व्यवस्था बहाल हो इस दिशा में सतत प्रयत्नशील रहते है।
मवेशियों के दुर्घटना में कमी लाने के लिए उनके द्वारा हाइवे रोड में बैठे मवेशियों को अपने मातहतों के माध्यम से हटवाया जाता है साथ ही गांव में पशुमालिको के लिए मुनादी भी कराई जाती है ,, साथ ही सदैव तत्पर होकर निष्ठापूर्वक सहयोग प्रदान भी करते रहते है इनकी शानदार और निष्पक्ष कार्यशैली के कारण ही पोंडी उपरोड़ा क्षेत्र में कार्यरत धर्म सैनिको के द्वारा पूरे पुलिस स्टाफ को दिवाली मिलन का शानदार आयोजन कर सभी को दीपावली की मिठाई खिलाकर एक दूसरे को गले लगाकर बधाई भी दिए , साथ ही थाना प्रभारी राजेश पटेल एवम उनके स्टाफ की ओर से सभी धर्मसैनिको का धन्यवाद भी ज्ञापित किया गया और निरंतर सहयोग करने के लिए उनको आश्वस्थ भी किया गया ।उक्ताशय की जानकारी धर्मसेना जिला कोरबा के जिला मीडिया प्रमुख नवीन गोयल के द्वारा दी गई ।