Share this News
कोरबा/पाली(KRB24NEWS):- राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खंड पाली द्वारा विजयादशमी उत्सव एवं पदसंचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमे संघ के तीन घोषों की घुनों व स्वयंसेवकों की कदम ताल ने नगर को गुंजयमन किया पदसंचलन पाली स्थित हाई स्कूल मैदान से प्रारंभ होकर न्यायालय चौक ,अटल चौक , बृहषपति बाजार से गुजरते शिवमंदिर चौक होते हुए पुनः हाई स्कूल स्थित दशहरा मैदान पहुची,पदसंचलन के दौरान नगर के विभिन्न चौक चौराहों पर नगर वासियों एवं सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,पदसंचलन के पश्चात उपस्थित स्वयं सेवकों को अतिथियो द्वारा उद्धबोधन हुआ लक्ष्मण प्रसाद डिक्सेना ने कहा की मां भारती की गोद में रहने वाले समस्त भारतीय हिन्दू हैं और हम सभी एक हैं। उन्होंने सनातन धर्म में शक्ति साधना कर राष्ट को परम वैभव के शिखर पर पहुंचाने संकल्प किया ।
आयोजन -शाश्वत एकता को तोड़ने वाले घृणित प्रयास षड्यंत्रकारी मंडली में शामिल-सतेंद्र नाथ दुबे
मुख्य वक्ता सतेंद्र नाथ दुबे ने कहा हिंदू समाज को अपने वास्तविक स्वरूप का ज्ञान कराने संपूर्ण देश मेरा परिवार एवं उसके कंधे से कंधा मिलाकर चलना मेरा धर्म है यह सिखाने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुआ संस्कृति के मूल्यों का महत्व फिर से सबके ध्यान में आ गया है और अपनी परंपराओं में देश काल परिस्थिति सुसंगत आचरण का फिर से प्रचलन कैसे होगा इसकी सोच में बहुत सारे कुटुंब पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे राष्ट्र के सनातन स्वभाव का उद्घोष स्वामी विवेकानंद अमेरिका के भूमि से एक कुटुंब के रूप में संपूर्ण विश्व को देखते हुए सर्व पथ समनय के साथ स्वीकार्यता व सही सहिष्णुता की घोषणा के रूप में किया भारत की विविधता के मूल में स्थित शाश्वत एकता को तोड़ने का घृणित प्रयास इसी प्रकार, हमारे तथाकथित अल्पसंख्यक तथा अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों को झूठे सपने तथा कपोल कल्पित द्वेष की बातें बताकर चल रहा है भारत तेरे टुकड़े होंगे ऐसी घोषणाएं देने वाले लोग इस षड्यंत्र कारी मंडली में शामिल हैं नेतृत्व भी करते हैं राजनीतिक स्वार्थ कट्टर पनवा अलगाव की भावना भारत के प्रति शत्रुता तथा जागतिक वर्चस्व की महत्वाकांक्षा इनका एक अजीब सा मिश्रण भारत की राष्ट्रीय एकात्मता के विरुद्ध काम कर रहा है यह समझ कर धैर्य से काम लेना होगा भड़काने वाले के अधीन ना होते हुए संविधान व कानून का पालन करते हुए अहिंसक तरीके से वह जोड़ने के ही एकमात्र उद्देश्य से हम सबको कार्यरत रहना पड़ेगा हमको एकात्मता के सूत्र में पिरो कर देश हुआ समाज से बांधने वाला बंधन ढीला होता है इसलिए इस देश वह समाज को तोड़ना चाहने वाले हमें आपस में लड़ाना चाहने वाले इस शब्द को जो सब को जोड़ता है अपने तिस्कार व टीका टिप्पणी का पहला लक्ष्य बनाते हैं इससे कम व्याप्ति वाले शब्द जो हमारी अलग-अलग विशिष्ट छोटी पहचानो के नाम है तथा हिंदू इस शब्द के अंतर्गत पूर्णता सम्मानित व शुभ कार्य है समाज को तोड़ना चाहने वाले ऐसे लोग उन विविधता ओ को अलगाव के रूप में प्रस्तुत करने पर जोर देते हैं परमजीत सिंह छाबड़ा खंड चालक, श्री योगेश्वर साहू विभाग प्रचारक केंद्र कोरबा ,अर्जुन दास महंत विभाग सहायक प्रमुख, विवेकानंद निर्मलकर खंड प्रचारक ,अजय दुबे जिला सेवा प्रमुख ,किताब सिंह पैकरा अंचल अभियान प्रमुख जिला कोरबा, शंकर दीवान खंड पाली का कार्यवाह आदि उपस्थित रहे