Share this News

कटघोरा 23 अक्टूबर2021(KRB24NEWS) : भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय मंत्री लैलूंगा निवासी रवि भगत आज पार्टी के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम हल्ला बोल में शामिल होने व महामाया देवी दर्शन हेतु रतनपुर रवाना हो रहे थे,, सूचना प्राप्त उपरांत, उनका आज जेजरा बाईपास चौक के पास कटघोरा के भाजपा नेताओं ने फूल माला से आत्मीय स्वागत किया व उपस्थित जनो का परिचय भी प्राप्त हुआ,,,उनके साथ करतला मंडल के उपाध्यक्ष अजय कंवर भी थे ,,तत्पश्चात युवा मोर्चा संगठन से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई ,,और आगामी कार्यक्रमो के विषय मे उनके द्वारा बताया भी गया ,,तदोपरान्त मंडल के मीडिया प्रभारी नवीन गोयल ने राष्ट्रीय मंत्री रवि भगत को कटघोरा आने का निमंत्रण भी दिया ,जिस पर उन्होंने सहमति प्रदान करते हुए बहुत जल्द कटघोरा आने का आश्वासन भी दिया है ,,इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष पवन गर्ग ,,मंडल महामंत्री राजेन्द्र टंडन ,,मंड़ल मीडिया प्रभारी नवीन गोयल ,युवा मोर्चा के महामंत्री उत्तम रंधावा ,,मनोज यादव ,,व अजय गर्ग आदि उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *