Share this News
कोरबा/पाली 14 अक्टूबर 2021 : बुधवार को सुपर वूमेन ग्रुप ऑफ़ पाली कि महिलाओं के द्वारा “मैया तेरी जय हो “का आयोजन कराया गया। जिसमें नवरात्रि के पावन दिनों में छोटी-छोटी कन्याओं का कन्या भोज का आयोजन और नौ दुर्गा रूप वेशभूषा का आयोजन कराया गया. इसके अंतर्गत 21 कन्याओं का कन्या भोज करवाया गया ,साथ ही नवदुर्गा वेशभूषा में 11 कन्याओं ने हिस्सा लेकर देवी के नौ रूपों की झांकी तैयार की सभी महिलाओं के द्वारा 21 कन्याओं और नव दुर्गा रूपी कन्याओं की धूप -दीप, चंदन से पूजा आराधना कर उनकी आरती उतारी गई. और साथ में नव दुर्गा रूपी वेशभूषा कन्याओं ने मां दुर्गा के भजनों में नृत्य भी किया. यह झांकी बहुत सुंदर रही, हम सभी महिलाओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों का साक्षात दर्शन किए.
ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर कन्या भोज कराने के लिए उन्होंने हमारे नगर पंचायत पाली की अत्यंत गरीब तबके की 11 कन्याओं का कन्या भोग कराया ,इसका उद्देश्य ग्रुप की महिलाओं के द्वारा ऐसे कन्याओं को भोजन कराया जाए जो कहीं नहीं जा पाती और उन्हें कोई नहीं बुला पाता । नवदुर्गा रूपों में सिद्धिका उन्नति ,आकृति,भव्या ,गार्गी अंशिका ,वेदाशीं, मेघा ,आर्या भावना ,इन प्यारी बच्चियों ने नौ रूप तैयार होकर झांकी निकाल कर अपनी बहुत ही अच्छी प्रस्तुति दी ।
कार्यक्रम में ग्रुप के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति मिश्रा के अलावा अन्य पदाधिकारी गण श्रीमती रिशा मरावी ,श्रीमती सीमा गुप्ता श्रीमती सुनीता चंद्रा, श्रीमती रानू जायसवाल, श्रीमती ममता जायसवाल ,श्रीमती भारती पांडे श्रीमती अनीता वर्मा, श्रीमती सीमा शुक्ला ,श्रीमती संजना अग्रवाल श्रीमती सुकृति साहू श्रीमती मीनाक्षी आर्य ,श्रीमती सावित्री श्रीवास, श्रीमती रोहणी तिवारी ,पूनम पांडे ,श्रीमती लक्ष्मी रॉय ,अन्य महिलाएं भी शामिल रही।