Share this News

कोरबा/कटघोरा 5 अक्टूबर 2021 : शासकीय प्राथमिक शाला अभयपुर की शैल कुमारी ने जिला स्तरीय लेखन कौशल एवं गणितज्ञ प्रतियोगिता में कोरबा जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसे लेकर आज मोहनपुर संकुल प्रभारी ने छात्रा शैल कुमारी का सम्मान कर उन्हें बधाई दी।

छात्रा शैल कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्था एवं मोहनपुर संकुल के साथ कोरबा जिले को गौरवान्वित किया है। मोहनपुर संकुल प्रभारी पी एन उइके व CAC खेमचंद मार्को, CAC ढेलवाडीह राम भुवन कवर एवं समस्त प्राथमिक, माध्यमिक प्रधान पाठक मोहनपुर, ढेलवाडीह, विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर, पत्रकार रामचरण साहू की उपस्थिति में शैल कुमारी को सम्मान प्रमाण पत्र, कॉपी तथा कंपास बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। शैल कुमारी स्कूल की सबसे मेधावी छात्रा रही हैं। शील कुमारी ने जिला स्तरीय लेखन कौशल स्पर्धा में बेहतर तैयारी के साथ हिस्सा लिया था। छात्रा CAC खेमचंद मार्को संस्था के प्रधान पाठक संदीप कुमार जायसवाल, विजय सोनी के मार्गदर्शन में पढ़ाई कर रही हैं. छात्रा शैल कुमारी ने इसका श्रेय समस्त शिक्षकों के साथ साथ अपने माता पिता को दिया है. उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *