Share this News
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंच रही है. यहां वे बीजेपी के ‘सेवा ही समर्पण’ कार्यक्रम में शामिल होंगी.
रायपुर: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज एक दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर रायपुर पहुंचेंगी. 11:40 पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण एयरपोर्ट पर फ्लाइट से पहुंचेंगी. जिसके बाद वह प्रदेश कार्यालय रवाना होंगी. जहां 12:40 पर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगी.
17 सितंबर से पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा 20 दिन का सेवा ही समर्पण नाम से कार्यक्रम चलाया जा रही है. इसके तहत पूरे देश भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं वहीं छत्तीसगढ़ में भी भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 20 दिन का विभिन्न कार्यक्रम आयोजन किया गया. जिसमें रक्तदान शिविर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजना को आम लोगों तक पहुंचाना जैसे विभिन्न कार्यक्रम हैं. वहीं इसी कार्यक्रम के समापन के अवसर पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मंगलवार को रायपुर में रहेंगी.
निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस में बुद्धिजीवी, उद्योगपति, जीएसटी, इनकम टैक्स के सलाहकार, डॉक्टर को आमंत्रित किया गया है. इसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल होंगी. इसके बाद भाजयुमो द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर और वैक्सीनेशन सेंटर का भी निरीक्षण करेंगी.