Share this News
KRB24NEWS 26 सितंबर 2021 : इन दिनों छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को अब बेटी की शादी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव इस बात को कहते नजर आए. स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. तो सीएम बघेल ने भी सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा कि काका अभी जिंदा हैं. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां
बेटी की शादी के रूप में देखा जा रहा छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला
इन दिनों छत्तीसगढ़ में ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले को अब बेटी की शादी की तैयारी के रूप में देखा जा रहा है. खुद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव यह बात को कहते नजर आए. आइए आप भी सुनिए ईटीवी भारत के संवाददाता प्रवीण कुमार सिंह के सवाल का टीएस सिंहदेव ने क्या कुछ जवाब दिया है.
सिंहदेव ने की सीएम बघेल की तारीफ तो बोले भूपेश, काका अभी जिंदा है
स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि सीएम बघेल हर क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं. तो सीएम बघेल ने भी सिंहदेव की तारीफ करते हुए कहा कि काका अभी जिंदा हैं.
अपने ही सरकार में क्यों प्रताड़ित हैं कांग्रेस के कार्यकर्ता? कोरबा में काटा हंगामा
राज्य में मचे सियासी घमासान के बीच कोरबा शहर के पंचवटी विश्राम गृह में जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक आयोजित की गई. बैठक में कार्यकर्ताओं ने पदाधिकारियों को जम कर खरी-खोटी सुनाई. कहा कि अपने ही शासन में हम प्रताड़ित हैं. पुलिस और प्रशासन कांग्रेसियों के पीछे पड़ा हुआ है. कोई काम कराना बेहद कठिन हो गया है.
बिलासपुर में उद्घाटन से पहले ही हो गया वॉलीबॉल कोर्ट का बुरा हाल
बिलासपुर में दस करोड़ की लागत से तैयार किये जा रहे साइंस कॉलेज मैदान स्थित वॉलीबॉल कोर्ट और बैडमिंटन कोर्ट का उद्घाटन से पहले ही बुरा हाल हो गया है. कोर्ट में जगह-जगह दरारें पड़ गई हैं. नगर निगम के अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य की जांच के बाद दोषी लोगों पर कार्रवाई किया जाएगा.
वनौषधियों के उद्योगों को सहायता देगी छत्तीसगढ़ सरकार : भूपेश बघेल
विश्व फॉर्मासिस्ट दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के रायपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रेक्षाग्रह में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम इंडियन फॉर्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के द्वारा आयोजित किया गया.
KPS डॉयरेक्टर अभिषेक त्रिपाठी पर कोर्ट ने दिए FIR के निर्देश, पत्नी से मारपीट करने का आरोप
कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज करने आदेश कोर्ट ने पुलिस को दिए हैं. रायपुर कोर्ट की प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट आरती ठाकुर ने महिला की शिकायत पर स्कूल के संचालकों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने का आदेश जारी किया है.
कोरबा में एक बारिश भी झेल नहीं पाती सड़कें, आखिर कब मिलेगा बेहतर रोड ?
कोरबा सालों से निर्माणाधीन लंबे आंदोलन और शिकायतों के बाद सर्वमंगला से इमलीछापर चौक और हरदीबाजार से तरदा होते हुए नहर किनारे सर्वमंगला तक बनने वाले सड़क का काम शुरू तो हुआ, लेकिन इस 27 किलोमीटर की सड़क के काम में काफी लेट लतीफी हुई.
आंध्र प्रदेश में बंधक बनाए गए 11 मजदूरों की हुई सकुशल घर वापसी
बस्तर के मजदूरों को आंध्र प्रदेश के ओंगोले गांव में एक ठेकेदार के द्वारा बंधक बनाए जाने की सूचना पर जिला प्रशासन ने रेस्क्यू टीम का सहारा लिया. इसके सहारे बस्तर के सभी 11 मजदूरों को सकुशल घर वापस ले आया गया है. इन्हें ठेकेदार के द्वारा इनकी मजदूरी भी दिलाई गई है.
एनटीपीसी भू-विस्थापितों को हाईकोर्ट से राहत, कोर्ट ने दिया ये आदेश !
बिलासपुर के सीतप गांव के एनटीपीसी में 25 विस्थापितों को वर्षों बाद जाकर राहत की उम्मीद नजर आ रही है. कोर्ट के सिंगल बेंच ने अपने फैसले में भू-विस्थापित प्रभावित परिवार के एक सदस्य को पुनर्वास नीति के तहत रोजगार देने और अन्य सुविधाएं देने का निर्देश दिया है.
सोमवार को षष्ठी श्राद्ध, यूं करे पितरों को प्रसन्न
पितर पक्ष में पितरों की पूजा से पितृ ऋण से मुक्ति मिलती है. वहीं, इस बार षष्ठी श्राद्ध को लेकर लोगों में द्वंद्व वाली स्थिति बनी हुई है. दरअसल, इस बार 25 और 26 दो दिनों तक पंचमी रहेगी और 27 को षष्ठी का श्राद्ध होगा. दरअसल, श्राद्ध दोपहर के समय किया जाता है और 26 तारीख की दोपहर 1 बजकर 4 मिनट तक पंचमी तिथि रहेगी.उसके बाद षष्ठी तिथि शुरू हो जायेगी, जो 27 सितंबर की दोपहर 3 बजकर 43 मिनट तक रहेगी.