Share this News
यूपीएससी 2020 का परीक्षा परिणाम आ गया है. छत्तीसगढ़ के कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने इस परीक्षा में 94वां रैंक हासिल किया है. दिल्ली दौरे से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर लौट आए हैं. उन्होंने कहा है कि शैलेष पांडेय का मैटर अभी पीसीसी में है. धरमलाल कौशिक ने भूपेश बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रदेश में कुर्सी की लड़ाई चल रही है. जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ का विकास रुक गया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां
कवर्धा के आकाश ने UPSC 2020 की परीक्षा में हासिल किया 94वां स्थान
कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल ने यूपीएससी 2020 परीक्षा में 94वां स्थान हासिल किया है. इस सफलता के साथ ही आकाश ने प्रदेश का नाम रौशन किया है.
शैलेष पांडेय के निष्कासन पर बोले सिंहदेव, मामला पीसीसी के पास
दिल्ली दौरे से स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर लौट आए हैं. इस दौरान उन्होंने रायपुर में कहा कि उनका यह दौरा निजी था. छत्तीसगढ़ में नेतृत्व परिवर्तन की बात को उन्होंने आलाकमान पर छोड़ दिया. सिंहदेव ने बताया कि यह फैसला दिल्ली दरबार में सुरक्षित है. शैलेष पांडेय के निष्कासन पर उन्होंने मीडिया से कहा कि यह मुद्दा अभी पीसीसी में है.
वर्चस्व और कुर्सी की दौड़ में कांग्रेस के नेता व्यस्त, प्रदेश का पूरा बंटाधारः धरमलाल कौशिक
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे के द्वारा दिए गए बयान और कांग्रेस की अंतर्कलह पर मौका नहीं छोड़ते हुए भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में आपसी कुर्सी की लड़ाई चल रही है. उन्होंने प्रदेश में आरक्षण के मुद्दे को भी जम कर भुनाने की कोशिश की.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्यों पनप रहा राजनीतिक नक्सलवाद?
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में क्या राजनीतिक नक्सलवाद पनप रहा है? सुनने में तो यह जरूर थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन यह सच है कि हाल के कुछ दिनों के भीतर पार्टी के अंतर्कलह को विपक्ष भुनाने पर कोई भी मौका जाया नहीं कर रहा है. पार्टी नेताओं के आपसी मतभेद ने प्रदेश में चर्चाओं के बाजार को हवा दे दिया है. पूरी खबर में जानिए कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच क्या कुछ बयानबाजी चल रही है।
अपराध में बिहार से आगे निकला छत्तीसगढ़ः रमन
प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने एक बार ढ़ाई-ढ़ाई साल के फार्मूले को लेकर कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज राज्य में कोई मुख्यमंत्री अस्तित्व में नहीं है. कांग्रेस का ढ़ाई-ढ़ाई साल तमाशा चल रहा है. अपने बयान में उन्होंने कहा कि आज अपराध के मामले में छत्तीसगढ़ बिहार और दूसरे राज्यों को भी पीछे छोड़ चुका है.
बीजापुर बस फायरिंग कांड में बस्तर आईजी ने दिए जांच के आदेश
बीजापुर जिले के आवापल्ली में बस में सवार जवान के द्वारा अपने ही पास रखे राइफल से एक्सीडेंटल फायरिंग की घटना हुई. इस फायरिंग में एक जवान की मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैठा एक जवान बुरी तरह से घायल हो गया. घायल जवान का इलाज जारी है. वहीं, इस मामले में बस्तर आईजी ने जांच के आदेश दिए हैं.
स्काई अस्पताल के डायरेक्टर का अपहरण करने वाले पांचों आरोपी मुरादाबाद से गिरफ्तार
बिलासपुर स्काई हॉस्पिटल सरकंडा बिलासपुर के डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल सूर्या विहार रोड में रहने वाले को उनके ही अस्पताल के कर्मचारी और वहीं के डॉक्टरों ने बिलासपुर के सरकंडा से 19 सितंबर की शाम करीब 4-5 बजे अपहरण कर लिया था. जिसकी सूचना पुलिस को मिली और पुलिस ने इस मामले में आज खुलासा करते हुए बताया कि सभी 5 आरोपी पुलिस गिरफ्त में आ गए हैं. डायरेक्टर प्रदीप अग्रवाल को पहले ही बरामद कर लिया गया है.
रायपुर में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी, 4 मरीज अस्पताल में भर्ती
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना की संख्या में कमी के बीच स्वाइन फ्लू के मामलों में बढ़त देखी जा रही है. डॉक्टरों की माने तो राजधानी में स्वाइन फ्लू और डेंगू के मामलों में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. वहीं, रायपुर में अब तक 400 से अधिक डेंगू के मरीज पाये गये हैं. इसके अलावा स्वाइन फ्लू के 4 मरीज अस्पताल में इलाजरत हैं.
सूरजपुर में दो दिनों के अंदर दो हाथियों की मौत, वन विभाग में मचा हड़कंप
छत्तीसगढ़ के सूरजपूर के तमोर पिंगला अभ्यारण के रेस्क्यू सेंटर में एक हाथी के बच्चे की मौत का नया मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि हर्पिस वायरस के कारण इन हाथियों की मौत हो रही है. ये वायरस जानवरों में काफी तेजी से फैलता है और सही इलाज न होने पर उसकी मौत हो जाती है.
शनिवार को पंचमी श्राद्ध, इस वजह से पितृ पक्ष को कहते हैं कनागत !
इस बार शनिवार को पंचमी श्राद्ध है. पितर पक्ष में पंचमी तिथि यूं तो कुंवारे यानी कि अविवाहितों को समर्पित होता है. हालांकि किसी पूर्वज की मृत्यु शुक्ल या फिर कृष्ण पक्ष की पंचमी तिथि को होता है, तो उनका श्राद्ध पंचमी श्राद्ध की तिथि को किया जाता है. इस दिन मृत व्यक्ति के नाम के दान के साथ ब्राह्मणों को भोजन कराया जाता है.