Share this News
शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस पार्टी से कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय को 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पास कर दिया है. बिलासपुर के श्री बजरंग पंचायती मंदिर की स्थापना सौ साल से भी पहले हुई थी. यहां विराजमान बजरंगबली की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस इलाके के लोगों के लिए बजरंगबली ही आज भी वकील भी हैं और जज भी. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास सिर्फ ‘थूक और फूंक’ के लिए ही समय बच गया है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां…
MLA शैलेश पांडेय को 6 साल के लिए निष्काषित करने का प्रस्ताव पास, प्रदेश अध्यक्ष को भेजा प्रस्ताव
कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय को शहर कांग्रेस कमेटी ने कांग्रेस पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासन का प्रस्ताव पास कर दिया है. शहर अध्यक्ष प्रमोद नायक ने निष्कासन के प्रस्ताव की पुष्टि की है. इस मामले की प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित राष्ट्रीय अध्यक्ष वेणुगोपाल और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को निष्कासन प्रस्ताव भेजा है.
CM भूपेश बघेल ने रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम लागू करने को दी सैद्धांतिक सहमति
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केन्द्रीय मंत्री से रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम को राज्य में लागू करने के संबध में विस्तार से चर्चा की
यहां खुद बजरंगबली लड़ते हैं केस और सुनाते हैं फैसला ऑन द स्पॉट
बिलासपुर के श्री बजरंग पंचायती मंदिर की स्थापना सौ साल से भी पहले हुई थी. यहां विराजमान बजरंगबली की ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस इलाके के लोगों के लिए बजरंगबली ही आज भी वकील भी हैं और जज भी. यहां के लोग किसी भी विवाद के लिए थाना या कोर्ट-कचहरी न जाकर बजरंगबली के दरबार में ही हाजिरी लगाते हैं. तो आइये जानते उस मंदिर के इतिहास को.
डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन से गई आंखों की रोशनी, अब महिलाओं के जीवन में उजाला करेगी दिव्यांग सानिया
दोनों आंखों से दिव्यांग बिलासपुर की सानिया रिजवी ने पीएससी की परीक्षा में अपने पहले ही प्रयास में सफलता हासिल की है. डेढ़ साल की उम्र में दवा के रिएक्शन के कारण उसकी दोनों आंखों की रोशनी चली गई. तभी से उसकी जिंदगी में अंधेरा तो जरूर हुआ, लेकिन उसने हिम्मत टूटने नहीं दी और आखिरकार उसकी मेहनत रंग लाई. आज वह महिला बाल विकास विभाग की परियोजना अधिकारी बन गई है.
धर्मांतरण पर बोले आयोग अध्यक्ष, संविधान में मिला है हर धर्म को मानने का अधिकार
बालोद में धर्मांतरण का मुद्दा इन दिनों काफी गर्म है. वहीं, इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए अनूसूचित जनजाती आयोग के अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि ये कोई मुद्दा ही नहीं है. हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, हम सभी को अपने अनुसार धर्म को मानने की आजादी है.
मुख्यमंत्री के पास ‘थूक और फूंक’ के लिए ही बचा है समय : धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास सिर्फ ‘थूक और फूंक’ के लिए ही समय बच गया है. इसके अलावा वह कुछ और सोचते भी नहीं हैं. प्रदेश में जनता की समस्याओं के लिए सीएम के पास समय नहीं है.
इनकम टैक्स का अधिकारी बताया, फिर ज्वेलरी शॉप से ले उड़ा सोना
धमतरी में बुधवार की रात ज्वेलर्स दुकान से दो लाख की ज्वेलरी की ठगी हो गई. बालक चौक स्थित पूनम ज्वेलर्स में एक व्यक्ति इनकम टैक्स विभाग का अधिकारी बता कर दुकान मालिक पर अपना धौंस जमाया. पुलिस ने जांच शूरू कर दिया है.
छत्तीसगढ़ नें धर्मांतरण के मुद्दे पर क्यों बरपा है हंगामा?
छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा लगातार छाया हुआ है. इस मुद्दे को लेकर आए दिन पक्ष-विपक्ष आमने-सामने है. वहीं धार्मिक संगठन भी इस मुद्दे को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि अब इस मुद्दे को ‘राजनीतिक पार्टियां’ अपने ‘राजनीतिक फायदे’ के लिए इस्तेमाल में ला रही हैं.
बस्तर के लोक अध्येता हरिहर वैष्णव नहीं रहे
सबसे बड़े लोक अध्येता हरिहर वैष्णव
जी का निधन हो गया है. वे 66 वर्ष के थे. कोंडागांव (छत्तीसगढ़) निवासी हरिहर वैष्णव मूलतः कथाकार और कवि रहे हैं.
रायगढ़ में कांग्रेस नेता और पत्नी की गला घोंटकर हत्या
रायगढ़ में कांग्रेस नेता मदन मित्तल और उनकी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. आरोपियों ने पहले घर में लूट की और उसके बाद बड़ी ही निर्ममता से उनकी हत्या कर दी. पुलिस मौके पर तफ्तीश कर रही है.