Share this News
कोरबा 20 सितंबर 2021: शैक्षणिक वर्ष 2021-22 के लिये प्रयास आवासीय विद्यालय स्याहीमुड़ी कोरबा में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा दस अक्टूबर 2021 को आयोजित होगी। यह परीक्षा सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 04 अक्टूबर 2021 है। जिले के विद्यार्थी आवेदन फॉर्म एवं प्रवेश परीक्षा संबंधी अन्य जानकारी संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय, स्याहीमुड़ी के प्रयास आवासीय विद्यालय तथा जिले के सहायक आयुक्त कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। विद्यार्थी आवेदन फॉर्म एवं अन्य विस्तृत जानकारियां वेबसाइट www.korba.gov.inसे भी प्राप्त कर सकते हैं।
कोरोना संक्रमण से बचाव और सावधानियों को ध्यान में रखते हुए परीक्षा में शामिल होने वाले सभी विद्यार्थियों को कोविड प्रोटोकॉल नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।