Share this News
कोरबा 08 सितंबर 2021(KRB24NEWS) : कलेक्टर श्रीमती रानू साहू के प्रयास से कोरबा जिले को लगभग 200 मीट्रिक टन यूरिया खाद मिल गया है। रायगढ़ के खरसियां रेक प्वाइंट से इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी से लगभग 200 टन यूरिया कोरबा जिले को आबंटित हो गया है। 146 टन यूरिया जिले को प्राप्त हो चुका है तथा 50 मीट्रिक टन यूरिया एक-दो दिनों के भीतर जिले को मिलने की संभावना है। यह यूरिया किसानों के मांग अनुसार जिले के सहकारी समितियों में भण्डारित किया जा रहा है। वर्तमान में धान के रोपा-बियासी सहित अन्य खरीफ फसलों के लिए लगातार यूरिया खाद की मांग बनी हुई थी। यूरिया खाद की कमी की संभावना को देखते हुए कलेक्टर श्रीमती साहू ने यूरिया खाद सप्लाई के लिए विशेष प्रयास किया। जिले को यूरिया खाद प्राप्त हो जाने से किसानों को अपने फसलों के लिए उचित मूल्य एवं सही समय पर उर्वरक उपलब्ध हो सकेगा।
उपसंचालक कृषि श्री अनिल शुक्ला ने बताया कि आईपीएल कंपनी के द्वारा प्राप्त 146 टन यूरिया जिले के सहकारी समितियों में भण्डारित किया जा चुका है। प्राप्त यूरिया किसानों के मांग अनुसार आदिम जाति सेवा सहकारी समिति रामपुर मंे 13.50 मीट्रिक टन, नवापारा समिति में 22.50 मीट्रिक टन, भिलाई बाजार समिति में 22.50 मीट्रिक टन, भैंसमा में 22.50 मीट्रिक टन एवं सिरमिना सहकारी समिति में 22.50 मीट्रिक टन यूरिया का भण्डारण किया गया है। उपसंचालक ने बताया कि जिले के अन्य सहकारी समितियों उतरदा, कोरबी, कोरकोमा, श्यांग व दुरपा के समितियों में जल्द ही भण्डारित कर दिया जाएगा।