Share this News

एक वर्ग विशेष पर बयान देने के मामले में सीएम के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. बीजेपी ने इस गिरफ्तारी को सियासी नौटंकी करार दिया है. रायपुर में धर्मांतरण को लेकर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. बीजेपी ने सरकार से धर्मांतरण को रोकने की मांग की है. एक नजर छत्तीसगढ़ की उन खबरों पर जो दिन भर बनीं रहीं सुर्खियां

सीएम भूपेश के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तार, कोर्ट ने 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा

सीएम भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तारी के बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया गया है. जहां से उन्हें 21 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

‘यूपी सरकार नंद कुमार बघेल को ना कर ले गिरफ्तार, इसलिए बघेल सरकार ने उठाया कदम’

बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने सीएम के पिता नंदकुमार बघेल गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि बघेल सरकार डर गई थी कि कहीं नंदकुमार बघेल की गिरफ्तारी यूपी सरकार न कर ले. इसलिए उसने नंदकुमार बघेल को गिरफ्तार करने का कदम उठाया है. 

धर्मांतरण के आरोपियों पर FIR के लिए बीजेपी ने खोला मोर्चा

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर सियासी घमासान बढ़ गया है. बीजेपी ने धर्मांतरण के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुरानी बस्ती थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा है. 

कहां से कांग्रेस में आया ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला, कितनी बार यह हुआ फेल ?

ढाई-ढाई साल के फॉर्मूले का शोर छत्तीसगढ़ की सियासत खासकर कांग्रेस पार्टी में सबसे पुराना रहा है. इसे पहले भी इस्तेमाल किया गया था. छत्तीसगढ़ की राजनीति को करीब से देखने वाले पत्रकार रामअवतार तिवारी ने बताया कि ढाई-ढाई साल का फॉर्मूला पहले भी इस्तेमाल किया गया था लेकिन यह फेल हो गया था. 

JCCJ के विलय को लेकर क्या बोलीं रेणु जोगी ?

छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे की राष्ट्रीय अध्यक्ष रेणु जोगी ने आज एक बयान से फिर से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ा दिया है. उन्होंने कहा है कि जेसीसीजे के किसी पार्टी में विलय को लेकर कोई चर्चा नहीं है. 

उमा बनीं ‘सरस्वती’: उमा धोटे की प्रेरणा से शिक्षित होकर आत्मनिर्भर बनीं 500 से ज्यादा महिलाएं ?

8 सितंबर को हर साल विश्व साक्षरता दिवस मनाया जाता है. आपको एक ऐसी शिक्षिका के बारे में बता रहा है, जिसने सरस्वती बनकर करीब 500 महिलाओं को साक्षर बनाने का काम किया है.

झीरम घाटी हत्याकांड: 15 सितंबर को हाईकोर्ट में होगी अगली सुनवाई

झीरम घाटी हत्याकांड मामले में NIA की अपील पर हाईकोर्ट में सुनवाई हुई है. NIA की ओर से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने कोर्ट से समय की मांग की है. इस मामले में NIA की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल बहस करेंगे. असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल के समय की मांग को HC ने स्वीकार किया है. अब इस केस की सुनवाई 15 सितंबर को होगी. 

“बचपन का प्यार” के बाद संगीत की शिक्षा पर जोर, नक्सलगढ़ में गूंज रहा सा..रे..गा..मा..पा…

कभी नक्सली गतिविधियों को लेकर चर्चा में रहने वाला बस्तर संभाग अब गीत-संगीत के क्षेत्र में अपनी पहचान बना रहा है. अब यहां के ग्रामीण क्षेत्र की बच्चियां भी गीत-संगीत का प्रशिक्षण ले रही हैं. 

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में मिले 56 कोरोना संक्रमित मरीज, कहीं तीसरी लहर की आहट तो नहीं !

मंगलवार को छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिला है. बीते दिनों के मुकाबले मंगलवार को यहां 56 कोरोना केस मिले हैं. पॉजिटिविटी रेट की बात की जाए तो यह बढ़कर 0.18 फीसदी हो गया है. 

बिलासपुर में बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर पुलिस ने बाइक चोरी कर खपाने वाले गिरोह को माल सहित दबोच लिया है. आरोपियों में एक शिक्षक भी है. जो कोटा ब्लॉक में शिक्षक के रुप में कार्य करता था और चोरी की बाइक को खपाता था. पुलिस ने कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *