Share this News

कोरबा/कटघोरा 7 सितंबर 2021 : चुनाव के समय क्षेत्र की कई जरूरतों को पूरा करने का वायदा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों द्वारा किया था,उन्ही वायदों के तहत आमजनों की सुविधायों के लिए अनेको निर्माण कार्यों का भूमिपूजन भी किया जा रहा है. इसी अंतर्गत कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2 करोड़ 51 लाख के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया. जिसमें खनिज न्यास मद से कटघोरा शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय में 48.50 लाख की लागत से बनने वाले आहता निर्माण तथा छात्रावास तक पहुंच मार्ग निर्माण के लिए मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजनांतर्गत 120 मीटर, लागत 6.08 लाख के निर्माण के लिए भूमिपूजन किया. कटघोरा के साथ साथ ग्राम पंचायत जवाली, धवईपुर, ढेलवाडीह, अरदा, सलोरा में अनेकों विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया.

विकास पहली प्राथमिकता

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपने उद्बोधन में कहा कि कांग्रेस शासन आने के बाद भूपेश बघेल ने जिले के क्षेत्र के विकास कार्यों में ही खर्च किया जा रहा है उन्होंने कहा कि हमारे कांग्रेश सरकार के व प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल गांव में विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रहे हैं. साथ साथ शासन की योजनाओं को गांव तक पहुंचाने प्रयास किया जा रहा है. इसलिए गांव तथा स्कूल, महाविद्यालय में मूलभूत सुविधाओं से जुड़ें विकास कार्य स्वीकृत किए जा रहे हैं. ग्रामीणों तथा छात्र छात्राओं की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पहुंच मार्ग, समुदायिक भवन, मंच निर्माण, अहाता और अन्य निर्माण कार्यों को स्वीकृति दी जा रही है.

इस मौके पर शासकीय मुकुटधर पांडेय महाविद्यालय के प्राचार्य सतीश अग्रवाल ,महाविद्यालय के जनभागीदारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल तथा नगर पालिका अध्यक्ष रतन मित्तल, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव लखनपाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ शेख इश्तियाक, हसन अली, राज जायसवाल, पार्षद जय नारायण कंवर, विकास सिंह, महाविद्यालय प्रबंधन के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *