Share this News
कटघोरा(KRB24NEWS): जिला पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्रों में संचालित अवैध कारोबार के रोकथाम व ऐसे तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. विशेष रूप से थाना इलाको में जुआ, सट्टा, कबाड़, गांजा, खनिज परिवहन व अवैध शराब जैसे मामलो पर त्वरित कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश प्राप्त हुए थे. उक्त निर्देशो के परिपालन में कटघोरा पुलिस ने प्रभारी नवीन देवांगन की अगुवाई में अवैध शराब के ठिकानों पर दबिश देकर तकरीबन 19 लीटर महुआ शराब (लहान) जब्त किया है. बरामद शराब की बाजार कीमत तकरीबन 19 सौ रुपये बताई जा रही है. वही पुलिस ने सात आबकारो को भी हिरासत में लिया है. इनमे दयाकरण विश्वकर्मा जुराली, बंशीलाल विश्वकर्मा मानपुर, गनेशिया बाई गोंड सुतर्रा, राजेन्द्र यादव जड़गा, सुमित्रा सारथी मोहलाइने भाठा, मसतराम यादव बरतराई व अनंदपाल डोंगर्तराई शामिल है.
दरअसल कटघोरा पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के कई ग्रामीण व रहवासी इलाको में अवैध कच्ची शराब का निर्माण और खरीदी-बिक्री दोनों बदस्तूर जारी है. सूचना पर गंभीरता दिखाते हुए प्रभारी ने एसडीओपी श्री त्रिवेदी से मार्गदर्शन प्राप्त किया. जिसके पश्चात एक टीम गठित कर अलग-अलग ठिकानों पर दबिश दी गई. उक्त कार्रवाई, शराब की बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी की अगुवाई में ऊनि पुहुप राम साहू, सउनि मंतूराम मरकाम, प्र. आरक्षक धनंजय नेटी, बलदेव सिंह, लक्ष्मण सिदार, एनएस पैकरा, महिला प्र.आर. अनिता खेस, राजेन्द्र मरकाम, शिवशंकर परिहार, दीपक कश्यप, भागीरथी सारथी, शीतला उइके व सरोज पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही.