Share this News

कोरबा/कटघोरा 4 सितंबर 2021 : छत्तीसगढ़ प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच ने 5 सितंबर शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सितंबर माह के पहले सप्ताह को शिक्षक सम्मान सप्ताह के रूप में मानने का निर्णय लिया है। जिस कड़ी में मारवाड़ी युवा मंच एवं नवचेतना शाखा कटघोरा द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर शासकीय कन्या विद्यालय में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय प्राचार्य श्रीमती एफ एक्का जी, एच. एम. श्री मति मीना साह जी एवं समस्त व्याख्याता शिक्षक सहित समस्त सहयोगियों का सम्मान मारवाड़ी युवा मंच एवं नवचेतना शाखा कटघोरा द्वारा श्रीफल दे कर किया गया ।

समाज के रीढ़ की हड्डी होते हैं शिक्षक, नवजात शिशु के जन्म उपरांत उसे बोलना और चलना मां बाप सीखते हैं। परंतु क्या बोलना है और कैसे चलना है यह एक गुरु सिखाता है। आज हम सभी जिस भी मुकाम पर हैं उसका श्रेय शिक्षकों को ही जाता है जिनके द्वारा दिए गए ज्ञान की वजह से ही हम सबने अपने अपने मुकाम को हासिल किया और अग्रसर हैं।और आज के दौर में शिक्षक समाज द्वारा सम्मान से उपेक्षित है। मारवाड़ी युवा मंच एवं नवचेतना शाखा कटघोरा ने शिक्षकों के वर्ग को समाज और देश में सबसे ऊंचा स्थान देने उनके सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया ।

इस कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच संरक्षक श्री अजय धनोदिया , नवचेतना शाखा संरक्षिका श्रीमती वर्षा गोयल , श्रीमती बबिता धनोदिया , छत्तीसगढ़ मारवाड़ी युवा मंच प्रांतीय सहायक मंत्री पीयूष गर्ग , नवचेतना अध्यक्ष श्रीमती पिंकीं गर्ग , मारवाडी युवा मंच अध्यक्ष विवेक अग्रवाल , नवचेतना सचिव श्रीमती प्रियंका बंसल , मारवाडी युवा मंच सचिव आशीष बंसल , नवचेतना उपाध्यक्ष श्रीमती रेखा बंसल , कोषाध्यक्ष श्रीमती अनुष्का मित्तल , मारवाड़ी युवा मंच उपाध्यक्ष अंकुश अग्रवाल , संजय मित्तल एवं दोनों शाखा के समस्त सदस्य उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *