Share this News

कटघोरा(KRB24NEWS): थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती जो सोशल साइट् इंस्टाग्राम पर सक्रिय रहती है वह तब अवाक रह गई जब उसने अपने ही नाम और फोटो से मिलता-जुलता एक फर्जी आईडी इंटरनेट पर देखा. किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके नाम की फर्जी आईडी तैयार कर ली थी और वह उस युवती की फोटो पोस्ट कर उसपर अश्लील कमेंट भी कर रहा था.

इसी साल के 11 जनवरी को युवती ने इसकी शिकायत कटघोरा थाने में लिखित रूप से की थी. साइबर क्राइम से जुड़े इस मामले से पुलिस ने जिला एसपी भोजराज पटेल व अति. पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर को अवगत कराया गया जिसके पश्चात शीर्ष अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर कटघोरा थाना के स्टाफ ने उक्त आरोपी युवक की पतासाजी शुरू की. कई महीनो के पड़ताल और खोजबीन के बाद पुलिस ने अंततः रायगढ़ के ढीमरापुर दीनदयाल कॉलोनी से नरेश साहू उर्फ राजू पिता ईश्वर साहू (24) को हिरासत में ले लिया गया.

कड़ाई से हुई पूछताछ में आरोपी नरेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया. स्वीकार किया कि उसने ही युवती को बदनाम करने की नियत से यह इंस्टाग्राम आईडी तैयार किया था. आरोपी नरेश के विरुद्ध पर्याप्त सबूत एकत्र होने के बाद उसे गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया है. आरोपी के गिरफ्तारी से पुलिस के साथ पीड़िता ने भी राहत की सांस ली है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *