Share this News

छत्तीसगढ़ में आज से सभी स्कूल खोले जा रहे हैं. इस दौरान कोरोना की पॉजिटिविटी दर का ख्याल रखा गया है. जिन इलाकों में कोरोना की पॉजिटिविटी दर 1 फीसदी से कम होगी वहीं स्कूल खोले जाएंगे.

रायपुर: छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आज से स्कूलों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो जाएगी. प्रदेश के सभी जिलों में 6वीं, 7वीं, 9वीं और 11वीं की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू होंगी. ज्यादातर स्कूलों में स्कूल प्रबंधन ने इसकी तैयारी कर ली है. हालांकि स्कूल उसी एरिया में खोले जाएंगे जहां कोरोना की पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत से कम है. इससे ज्यादा पॉजिटिविटी दर होने पर स्कूल नहीं खोले जाएंगे.

कोरोना पॉजिटिविटी दर को आधार बनाकर खोले जाएंगे स्कूल

यह स्कूल उन्हीं जिलों में खोले जाएंगे जहां कोरोना की पॉजिटिविटी दर बीते 7 दिनों में 1 प्रतिशत से कम रही हो. 1 फीसदी से ज्यादा पॉजिटिविटी वाले जिलों में स्कूल नहीं खोले जाएंगे. स्कूल ओपन करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. छात्र-छात्राओं को एक दिन छोड़ कर स्कूल में बुलाया जाएगा. केवल आधी संख्या में विद्यार्थी स्कूल में बुलाए जाएंगे.

ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत और स्कूल पालक समिति की अनुशंसा स्कूल खोलने के लिए जरूरी होगी. शहरी क्षेत्रों के लिए संबंधित वार्ड पार्षद एवं स्कूल पालक समिति की अनुशंसा अनिवार्य रहेगी.

स्कूल में छात्र-छात्राओं पर उपस्थिति की अनिवार्यता नहीं

अगर किसी भी विद्यार्थी को सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत होती है तो उसे क्लास में नहीं बैठाया जाएगा. स्कूल खोलने के बाद किसी भी छात्र-छात्राओं के लिए उपस्थिति का नियम अनिवार्य नहीं होगा. इसमें ढील दी गई है. कोरना की तीसरी लहर को लेकर प्रदेश में सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी है. स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. टीएस सिंहदेव ने कोरोना की तीसरी लहर से निपटने को लेकर रायपुर में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से चर्चा की थी. जिसमें प्रदेश में कोरोना से निपटने को लेकर रणनीति बनी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *