Share this News

कोरबा/कटघोरा 1 सितंबर 2021 ( KRB24NEWS ) : कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण अपने बच्चों को मंहगे अंग्रेजी निजी स्कूलों में शिक्षा दिलाने में असमर्थ गरीब प्रतिभाशाली बच्चों के बेहतर शिक्षा के लिए प्रदेश के मुखिया ने पूरे प्रदेश में 171 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम सरकारी स्कूल खोलकर उनके सपनों को पूरा करने का अभिनव प्रयास किया है। उनकी आकांक्षाओ के प्रतिकूल कटघोरा जिला कोरबा में संचालित आत्मानंद स्कूल की कहानी कुछ और ही बयां कर रही है। शासन के निर्देशानुसार यहाँ भी ऑनलाईन और लाटरी के माध्यम से रिक्तियों के आधार पर प्रत्येक कक्षा में 40 सीटो में प्रवेश प्रकिया पूर्ण की गई।अब अपने पसंदीदा एवं आर्थिक रूप से सक्षम विद्यार्थियों को प्रवेश दिलाने के लिए पूर्व से अंग्रेजी माध्यम में अध्ययनरत गरीब छात्रो को अँग्रेजी माध्यम का डर दिखाकर टी सी दिया जा रहा है। प्रवेश प्रकिया की धज्जी उड़ाते हुए मोटी रकम वसूल कर उनके स्थान पर अन्यों को प्रवेश दिया जा रहा है। नियमतः टी सी लेने से रिक्त हुए सीटों का आबंटन पुनः आवेदन आमंत्रित कर या प्रतीक्षा सूची से किया जाना चाहिए।

सूत्रों से मिली जानकारी से पता चला है कि प्रवेश पूर्ण होने के बाद पूर्व में अध्ययनरत कक्षा सातवी से 2 और आठवीं से4 गरीब छात्रो को टी सी देकर उनके स्थान पर वरद हस्त 6 छात्रों को प्रवेश दिया जा चुका है। अभिलेखों की जांच से और भी फर्जीवाड़ा सामने आयेंगी। गड़बड़झाला के इस खेल में वही पूर्व से पदस्थ स्टाफ की संलिप्तता की बात दबे जुबानों से कही जा रही है क्योकि पूरी प्रकिया में अपने पुत्री को विद्यालय में बैठाकर उन्ही से शालेय अभिलेखों को संधारित कराया जा रहा था। रकम वसूली के इस खेल में उच्चाधिकारियों की संलिप्तता से भी इंकार नही किया जा सकता। पूर्व में भी इस विद्यालय के अनियमितता की शिकायत शिक्षा मंत्री माननीय डॉ प्रेमसाय टेकाम के कटघोरा प्रवास पर नगर के प्रबुद्धजनों द्वारा की गई थी। यदि इसे गंभीरता से नही लिया गया तो निकट भविष्य में और भी कई गरीब छात्रो को अंग्रेजी माध्यम बिद्यालय की इस सुविधा से वंचित होना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *