Share this News
छत्तीसगढ़ में सत्ता विवाद का दौर अभी थमा नहीं है. बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. अब सब की निगाहें इस घटनाक्रम पर टिकी हुई है. रायगढ़ के रामभाठा शासकीय स्कूल के कैंपस में दिनदहाड़े नौवीं के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार में कमी आई है. एक नजर उन खबरों पर जो दिन भर बनी रही सुर्खियां
रायगढ़ में स्कूल कैंपस के अंदर छात्र की चाकू से गोदकर हत्या, आरोपी फरार
रायगढ़ के रामभाठा शासकीय स्कूल के कैंपस में दिनदहाड़े नौवीं के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना के बाद आरोपी फरार है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या सीएम के अलावा भी किसी और पद पर मान जाएंगे सिंहदेव ?
छत्तीसगढ़ में सत्ता विवाद को लेकर कयास का दौर अभी थम गया है. लेकिन यह विराम कितने समय तक है. इसका ठीक ठाक अंदाजा लगाना मुश्किल है. क्योंकि टीएस सिंहदेव बुधवार को सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे. जिसको लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
भूपेश-सिंहदेव के बीच नहीं है ‘ऑल इज वेल’
कांग्रेस आलाकमान छत्तीसगढ़ में पार्टी के भीतर चल रही गुटबाजी को जल्द खत्म करना चाहता है. दिल्ली में राहुल गांधी ने सीएम भूपेश बघेल और टी एस सिंहदेव के साथ इसी प्रयास के तहत बैठक की है. दोनों के बीच सब ठीक नहीं चल रहा है. पिछले कुछ दिनों से छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी ज्यादा नजर आ रही है.
छत्तीसगढ़ मसला : पुनिया ने दिया ये जवाब, सिंहदेव बोले-कोई मतभेद नहीं
पंजाब में गतिरोध खत्म करने का फार्मूला खोजने के बाद कांग्रेस अब छत्तीसगढ़ पर काम कर रही है. यही वजह है कि मंगलवार को पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव के साथ दिल्ली में बैठक की.
बस्तर के मारडूम थाने में प्रेमी जोड़े की शादी, पुलिसवाले बने बाराती
यूं तो पुलिस वाले अपराधी को पकड़ने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन बस्तर पुलिस ने दो प्रेमी जोड़े का जीवन बनाने का काम किया है. मारडूम पुलिस ने यहां एक प्रेमी जोड़े की थाने में शादी कराई है.
त्यौहार और वैक्सीन की कमी से छत्तीसगढ़ में प्रभावित हुआ कोरोना वैक्सीनेशन
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार अब धीमी हो गई है. इस धीमी गति के लिए दो बड़े कारण गिनाए जा रहे हैं. पहला कारण त्यौहार का सीजन है. इसमें लोग वैक्सीन लगवाने के लिए सेंटर पर नहीं पहुंच रहे हैं. दूसरी वजह कोरोना वैक्सीन की कमी है. जिससे वैक्सीनेशन कार्य प्रभावित हो रहा है.
बिलासपुर में बार कोड के माध्यम से होगा कचरे का उठाव
बिलासपुर नगर निगम डोर टू डोर कचरा कलेक्शन की मॉनिटरिंग जीपीएफ और बार कोड के माध्यम से करेगा. स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले चरण में 50 हजार घरों को इसके लिए चुना गया है.
स्टेट बार काउंसिल चुनाव में गड़बड़ी पर हाईकोर्ट सख्त
स्टेट बार काउंसिल चुनाव में गड़बड़ी को लेकर लगी याचिका पर हाईकोर्ट सख्त है. कोर्ट ने 10 दिन के अंदर शिकायत के निपटारे का आदेश बार काउंसिल को दिया है.
कृत्रिम पैरों से चित्रसेन साहू ने माउंट एलब्रुस की चोटी पर छोड़े कदमों के निशां
छत्तीसगढ़ के रहने वाले चित्रसेन साहू ने रुस के माउंट एलब्रुस चोटी पर चढ़कर देश का तिरंगा लहराया. चित्रसेन देश के पहले डबल एंप्यूटी पर्वतारोही हैं जिनके दोनों पैर कृत्रिम हैं. इसके पहले भी वे कई नेशनल रिकॉर्ड बना चुके हैं.
