Share this News

कोरबा/कटघोरा 24 अगस्त 2021 : कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली के पेट्रोल पंप के पास आज रात एक जबरजस्त कार और रॉयल बस की भिड़ंत में मरवाही विधायक के के ध्रुव के पुत्र बांगों विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव, जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर और ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते की दर्दनाक मौत हो गई.

राष्ट्रीय राजमार्ग 130 कटघोरा से अम्बिकापुर की सड़क आज फिर खून से लाल हो गई, रात्रि तकरीबन 12:30 बजे विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार ध्रुव अपने सहयोगी अधिकारी जूनियर इंजीनियर कुशल कुमार कंवर तथा ठेका श्रमिक शंकर सिंह पोर्ते अपने कार्य बिंझरा से कार से बांगों वापसी के दौरान कटघोरा थाना क्षेत्र के बरपाली के पास पेट्रोल पंप के समीप अम्बिकापुर की ओर से आ रहे रॉयल बस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई, भिड़ंत इतनी जोरदार थी की तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलते ही कटघोरा SDOP ईश्वर त्रिवेदी तथा थाना प्रभारी नवीन देवांगन तथा बांगों पुलिस मौके पर पहुंच कर स्थिति को संभाला और दर्घटना ग्रस्त कार बस में जाकर फंस जाने की वजह से तीनों मृतकों के शव को घण्टो रेस्क्यू कर गैस कटर के जरिये निकाला गया. इस दर्दनाक घटना से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

घटना की सूचना मिलते ही मरवाही विधायक के के ध्रुव कटघोरा पहुंच गए हैं और पुलिस अधिकारियों से घटना की जानकारी ली. फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना कार्यवाही में जुट गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *