Share this News
छ.ग./कटघोरा 23 अगस्त ( KRB24NEWS ) : कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर क्षेत्र के पत्रकारों ने सड़क की लड़ाई अब तेज़ कर दी है. पत्रकारों के पूर्व आह्वाहन पर आज कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर कटघोरा के साथ साथ दीपका, बांकीमोंगरा, ढेलवाडीह, सुतर्रा, पाली, पोंडी उपरोड़ा, हरदीबाजार, दर्री के स्थानीय संपादक, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया रिपोर्टर, प्रिंट मीडिया के संवाददाता साथ ही अनेक सवांददाताओं के द्वारा अहिरन नदी से कटघोरा नगर भ्रमण करते हुए बाइक रैली निकाल कटघोरा को जिला का दर्जा देने की मांग की. बाइक रैली अहिरन नदी से प्रारंभ होते हुए कटघोरा नगर का भ्रमण कर व्यवहारिक न्यायालय में अधिवक्ताओं के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थल तक पहुंची जहां अधिवक्ताओं ने पत्रकारों का समर्थन करते हुए नगर के इस मांग को सरकार तक पहुंचाने को लेकर अनुविभागीय अधिकारी सूर्यकिरण तिवारी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौपा.
अधिवक्ता संघ के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे अधिवक्ताओं का किया समर्थन
कटघोरा में समस्त पत्रकारों ने आज कटघोरा तहसील को जिला बनाने को लेकर रैली नगर का भ्रमण कर व्यवहार न्यायालय के सामने आज जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे अधिवक्ताओं के पास पहुंच कर अधिवक्ताओं के इस आंदोलन में उनका समर्थन किया. साथ समस्त अधिवक्ता संघ के पदाधिकारीयों ने पत्रकारों के इस बाइक रैली का समर्थन देते कटघोरा को जिला बनाने की मुहिम को और तेज करते हुए आगामी 26 जनवरी के पूर्व कटघोरा की सबसे पुरानी तहसील को जिला का दर्जा दिलाना है. अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि यह कोई आम मांग नही बल्कि नगरवासियों के भावनाओ से जुड़ी हुई मांग है. पूर्व में भी इस दिशा में प्रयास किया जाता रहा है लेकिन राजनीतिक इच्छाशक्ति व सशक्त नेतृत्व के अभाव में नगर के इस मांग को तवज्जो नही दिया गया. अब जब कटघोरा नगर से छोटे-मंझोले अनुविभागो को जिले की सौगात दी जा रही है तो इस बात की उम्मीद बढ़ गई है कि कटघोरा नगर जो एक शताब्दी से तहसील का ओहदा रखता है उसे जिले के तौर पर अद्यतन किया जाए. पत्रकारों ने बताया कि यह लड़ाई सड़क से उठकर सदन तक पहुंचेगी लेकिन इसके लिए सर्वसमाज को सामने आना होगा. अधिवक्ता संघ पहले ही इस मांग को पूरा कराने प्रत्यनशील रहा है. इसी तरह व्यापारी संघ समेत अन्य संघ व समिति भी एकसुर में इस मांग को मजबूती के साथ आगे बढ़ाए. प्रयास हो कि अगले गणतंत्र दिवस तक राज्य शासन इसकी घोषणा कर दे बावजूद अगर ऐसा सम्भव ना हुआ तो भी पूरी ऊर्जा से यह मांग उठाई जाती रहेगी.
पत्रकारों द्वारा निकाली गई बाइक रैली में उपस्थित रहे पत्रकार गणों में कृष्ण गोपाल मित्तल, हितेश अग्रवाल, हसन अली, राहुल डिक्सेना, शिव शंकर जायसवाल , मनोज नायडू ,शजी थॉमस, श्रीधर नायडू, संदीप चौबे,अखिलेश जायसवाल, अजय गर्ग, नवीन गोयल, शशिकांत डिक्सेना, अजय गर्ग , शारदा पाल, राम कंवर ,श्रीधर नायडू , आशुतोष शर्मा,चंदन बघेल , सतीश धनोदिया , निशान झा , चंद्र प्रकाश जायसवाल , गोल्डी मनकर , सत्या साहू, नजीर खान दीपक जायसवाल, शिव शर्मा , ओम कुर्रे, तुषार साहू ,दिवाकर नाहक, अश्वनी मिश्रा, संतराम पटेल , राहुल सोनी , राजकुमार साहू , सच्चिदानंद तिवारी, चन्द्रकुमार श्रीवास, फिरत पाटले, महेंद्र सिंह, राम गोपाल कंवर, लल्लू, अकबर खान, राहुल सोनी, जयप्रकाश साहू, रामचरण साहू, शत्रुघ्न पटेल, केशव पाल, हिमांशु डिक्सेना, धनंजय डिक्सेना, बबलू यादव, सुनील खांडे , प्रवेश दीवान , अजय महंत , हीरा दास महंत , शालिनी कलिहारी , साकेत वर्मा , एवं समस्त पत्रकार बंधु उपस्थित थे