Share this News

खदान सिंघाली में अज्ञात 8-10 नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा चोरी करने हेतु खदान में घुसे

प्रार्थी सुनील कुमार पिता स्व. अर्जुन निवासी एसईसीएल बलगी कालोनी प्रधानसुरक्षा प्रहरी के द्वारा दिनांक 20.08.2021 को जरिये मोबाईल सूचना दिया कि एसईसीएल भूमिगतखदान सिंघाली में अज्ञात 8-10 नकाबपोश व्यक्तियों के द्वारा चोरी करने हेतु खदान में घुसे हैं किसूचना देने पर तत्काल घटना की सूचना  पुलिस अधीक्षक  भोजराम पटेल भा.पु.से.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कीर्तन राठौर रा.पु.से.. को सूचना दिया गया जिनके निर्देशनमें एवं  नगर पुलिस अधीक्षक खोमन लाल सिन्हा रा.पु.से. के परिवेक्षण में तत्कालथाना बांकीमोंगरा से निरीक्षक रामेंद्र सिंह आर. 176 संतोष कंवर, आर. 539 पुष्पेंद्र पटेल , आर. 830राजेंद्र कंवर आर. 918 सीताराम बिंझवार आर. 462 जागीर तंवर का टीम गठित किया गया टीमगठित कर तत्काल आरोपीगणों की पतासाजी हेतु रवाना किया गया जो गठित टीम के द्वारा तत्कालमौका स्थल की घेराबंदी किया गया जो अज्ञात 8-10 आरोपीगणों पुलिस टीम को देखकरएसईसीएल सिंघाली भूमिगत खदान से लूटे गये बोलेरो वाहन के सीजी 12 बी,डी/6013 एवंबोलेरो वाहन के अंदर रखे केबल वायर को मौके पर छोड़कर भाग गये जिसका पीछा किये किन्तुआरोपीगण रात्रि अंधेरे एवं घने जंगलों का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे प्रार्थी सुनील कुमारके द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि एसईसीएल सिंघाली भूमिगत खदान के सबस्टेशन में रखे लाईटिंग पी.टी. 01 नग, एचएचडी पॉमेल विथ केबल 05मीटर 1 सेट,वेल्डिंग केबल विथ होल्डर 2 सेट, टेसटिंग केबल 170मीटर जुमला कीमती करीब 80,000रूपये के सामान को लूट कर ले गये हैं। कि रिपोर्ट पर थाना बांकीमोंगरा में अपराध कं.145/2021 ,धारा 395 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगणोंकी पतासाजी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *