Share this News
राजीव गांधी जन्मजंयती पर छत्तीसगढ़ के लोगों को काफी सौगात मिलने वाली है. किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत करोड़ों रुपयों मिलेंगे. रायपुर में नए अतंरराज्यीय बस टर्मिनल और मल्टी लेवल पार्किंग का भी लोकार्पण किया जाएगा.
रायपुर 20अगस्त2021: आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जन्म जयंती है. इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य के करीब 21 लाख किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 1522 करोड़ रुपयों का भुगतान करेंगे. इसके साथ ही राजधानीवासियों के लिए भी ये दिन ऐतिहासिक होने के साथ सौगातों से भरा होगा. राजधानी में अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, मल्टीलेवल पार्किंग, शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल सहित सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी सीएम करेंगे.
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की राशि के साथ-साथ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत पशुपालकों से क्रय किए गए गोबर और गौठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को 3 करोड़ 49 लाख रुपये की राशि भी ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी. सीएम निवास से पूरे कार्यक्रम का आयोजन होगा. राजीव आश्रय योजना के तहत हितग्राहियों को पट्टा वितरण भी होगा.
रायपुर में आज अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल, मल्टीलेवल पार्किंग गत सिंह चौक पर नवनिर्मित शेड, कलेक्टोरेट परिसर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग, फाफाडीह चौक स्थित शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का भी आज लोकार्पण होगा. राजधानी में सार्वजनिक बस परिवहन को सु-व्यवस्थित एवं आधुनिक आवश्यकताओं को ध्यान रखकर यात्रियों के लिए बनाए गए सुविधायुक्त अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल से यातायात की नई दिशा तैयार होने के साथ पंडरी मुख्यमार्ग में आने जाने वालों को ट्रैफिक की समस्या से भी निजात मिलेगी. रायपुर की जीवन दायिनी नदी खारून के जल को प्रदूषण मुक्त रखने भाठागांव स्थित एनीकट के पास 6 MLD सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी आज सीएम भूपेश बघेल करेंगे.