Share this News
कोरबा/कटघोरा 19 अगस्त : कोल इंडिया के चैयरमेन प्रमोद अग्रवाल से कटघोरा के क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने सौजन्य मुलाकात. मुलाकात के दौरान उन्होंने प्रमोद अग्रवाल से क्षेत्र के कॉल इंडिया के समस्याओं, भू विस्थापितों की समस्याओं से अवगत कराया. चैयरमेन प्रमोद अग्रवाल ने विधायक कंवर को इन सभी समस्याओं पर जल्द से जल्द समाधान का आश्वाशन दिया.
कोल इंडिया के चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल के गेवरा दीपका प्रवास के दौरान कटघोरा विधायक पुरषोत्तम कंवर ने मुलाकात कर नेहरू शताब्दी चिकित्सालय का उन्नयन कर सुपर स्पेसिलिटी हास्पिटल बनाने, दीपका से हरदी बाजार, कबीर चौक से सरईसिंगार होते हुए हरदीबाजार सड़क के जर्जर हो जाने के कारण पुनर्निर्माण, पुनर्वास ग्राम मनगांव (लक्ष्मण नगर) के समीप 50 मीटर के अंदर निर्माणाधीन सीएचपी के कार्य को तत्काल रोकने अथवा यहां रह रहे भू विस्थापितों को अन्यत्र पुनर्वास करने की मांग करते हुये पत्र सौंपा. साथ ही भू विस्थापितों के लंबित नौकरी, मुआवजा और पुनर्वास के संबंध में जल्द कार्रवाई करने के लिए कहा. चेयरमैन प्रमोद अग्रवाल ने सभी मांगो को पूरा करने का आश्वासन दिया. विधायक कंवर के साथ कांग्रेस नेता एवं विधायक प्रतिनिधि तनवीर अहमद, रामशरण, सूरजदास मानिकपुरी, विकास सिंह भी उपस्थित रहे.