Share this News
पांच माह पहले बिलासपुर और कटघोरा के मोबाइल दुकानों में की थी चोरी
कटघोरा पुलिस की बड़ी सफलता, औजार हुए बरामद
कोरबा 16 जुलाई ( KRB24NEWS ) : कटघोरा पुलिस ने पांच माह पूर्व कटघोरा व बिलासपुर में हुई चोरियों के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। फिर से शहर में आकर डकैती की योजना बना रहे इस गिरोह को पकड़कर होने वाली वारदात को रोकने का काम किया है वहीं पुरानी चोरी को भी सुलझाया है। मामले में आशिक पिता शेर मोहम्मद, शाहिद पिता यूनूस दोनों 28 वर्ष निवासी ग्राम नुह, मेवात हरियाणा एवं आरिफ पिता कासम 26 वर्ष निवासी ग्राम आधांकी जिला नुह, मेवात हरियाणा को पकड़कर चोरी व डकैती में उपयोग लाए जाने वाले सामानों का जखीरा बरामद किया गया है। इनके विरूद्ध धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर चोरी के और मामलों में जांच-पड़ताल व पूछताछ की जा रही है। कटघोरा थाना प्रभारी अविनाश सिंह ने बताया कि कुछ और मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है।