Share this News
कोरबा 21 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़। कनकी के जंगल से जुआ खेलते सांसद प्रतिनिधि पकड़ा गया है। पांच आरोपी से 2 लाख 1 हजार रुपए नगद जब्त किया गया है। उरगा पुलिस ने ये कार्रवाई की है। वहीं इसकी सूचना लगने के बाद सांसद ज्योत्सना महंत ने प्रतिनिधि को हटा दिया है।
पकड़े गए आरोपियों में एक कबाड़ का बड़ा कारोबारी है, तो एक अन्य सांसद प्रतिनिधि। पुलिस ने सभी आरोपियो के खिलाफ 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
पकड़े गए आरोपियों में हृदय शंकर को तत्काल प्रभाव से सांसद प्रतिनिधि के पद से हटा दिया गया है। इसकी सूचना कलेक्टर को भी प्रेषित कर दी गई है।
बता दें उरगा पुलिस के मुताबिक कनकी के कठरापारा जंगल में जुआ खेलने की मिली सूचना पर रविवार की रात को थाना प्रभारी लखनलाल पटेल पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर दबिश दिए। उस वक्त जुआरी अंधेरे में मोमबत्ती जला कर जुआ खेल रहे थे। पुलिस को देखते ही जुआरियों में हड़कंप मच गया और भागने लगे।