Share this News
रायगढ़ 14 जुलाई ( KRB24NEWS ): कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती दरमियानी रात रायगढ़ एसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर रायगढ़ एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा और सीएसपी के नेतृत्व में कोतवाली टीआई एस एन सिंह अपनी टीम के साथ रायगढ़ शहर के दीनदयाल कॉलोनी एक मकान में दबिश देकर एक युवक को अवैध देशी हथियार के साथ धर दबोचा। इस विषय मे पुलिस ने बताया कि बीती रात कोतवाली थाना क्षेत्र के दीनदयाल कॉलोनी कोसा सेंटर के पीछे एक युवक को देसी कट्टे और अन्य आपत्तिजनक हथियारों के साथ धर दबोचा। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक प्रसन्ना एक्का के मकान में किराए से रहता था और वह पेशे से ड्राइवर है। इसका नाम मोहमद आरिफ है जिसकी उम्र 36 वर्ष है। आरोपी मूलतः बिहार गया का रहने वाला था। जो बीते तीन चार सालों से रायगढ़ शहर में रह रहा था। इससे मिले सभी आपत्तिजनक हथियारों का निर्माण यह खुद कर रहा था। फिलहाल गिरफ्तार किये गए आरोपी से पुलिस की पूछताछ जारी है। आरोपी से जप्त किये गए हथियारों में एक नग देसी कट्टा पिस्टल,एक बारह बोर की भरमार बन्दूक, कारतूस, बारूद मसाला,एक लोहे का कत्ता और एक नग आधी बनी बारह बोर की भरमार शामिल है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी।