Share this News
कोरबा 18 अगस्त(KRB24NEWS) : जिले के लाफा-पाली तथा पोड़ी-उपरोड़ा में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के कक्षा छठवीं में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची से काउंसिलिंग कल 19 अगस्त को होगी। यह काउंसलिंग कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक होगी। प्रतीक्षा सूची से काउंसलिंग में शामिल होने के लिए विद्यार्थी की आयु एक जुलाई 2021 को 10 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा प्रतीक्षा सूची में उसका नाम शामिल होना चाहिए। प्रवेश हेतु प्रतीक्षा सूची में सरल क्रमांक एक से लेकर 15 तक के विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। एकलव्य आवासीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों की अंतिम सूची पहले ही जारी कर दी गई है। प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को छत्तीसगढ़ राज्य की अनुसूचित जनजाति वर्ग का मूल निवासी होना अनिवार्य किया गया है। काउंसिलिंग के दौरान विद्यार्थी को कक्षा पांचवी उत्तीर्ण होने की अंकसूची, पिछली शाला का स्थानांतरण प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, एसडीएम द्वारा जारी स्थायी जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति और पासपोर्ट साइज के पांच फोटो भी प्रस्तुत करने होंगे। निर्धारित तिथि एवं स्थान पर काउंसिलिंग मे शामिल नहीं होने पर विद्यार्थी आगे एकलव्य आवासीय विद्यालय में प्रवेश का दावा नहीं कर पाएंगे।
सहायक आयुक्त कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एकलव्य आवासीय विद्यालयों में कक्षा छठवीं में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के प्रवेश के लिए 15 जुलाई को चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। चयन परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कर परीक्षा परिणाम घोषित कर दावा-आपत्ति 22 जुलाई 2021 तक बुलाई गए थे। दावा आपत्तियों का निराकरण कर 25 जुलाई को अंतिम मेरिट सूची जारी की गई थी। लाफा-पाली तथा पोड़ी-उपरोड़ा के एकलव्य आवासीय विद्यालयों में सीट रिक्त होने पर प्रतीक्षा सूची से विद्यार्थियों का चयन किया जा रहा है।