Share this News
कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. आज की वो खबरें जिन पर सबकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे.
आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
अफगानिस्तान में स्थिति बिगड़ी, दुनिया के दूसरे देशों ने जताई चिंता
अफगानिस्तान में स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है. तालिबान ने पूरे देश पर कब्जा कर लिया है. अब लोगों को चिंता सता रही है कि तालिबानी प्रशासन फिर से महिलाओं को घर से बाहर निकलने की आजादी नहीं देगा. उन्हें सार्वजनिक स्थलों पर काम करने की आजादी नहीं दी जाएगी. तालिबान क्या रूख अपनाएगा, इस पर अब सबकी नजरें टिकी हैं.
देश और छत्तीसगढ़ की कल की वो बड़ी खबरें, जो बनी सुर्खियां
बिलासपुर में पटरी छोड़ सड़क पर क्यों दौड़ा मालगाड़ी का इंजन
बिलासपुर के तारबाहर रेलवे फाटक के पास बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोमवार दोपहर करीब 3 बजे एक लाइट इंजन डेड एंड को तोड़ते हुए 500 मीटर आगे बढ़ गई. घटना तब हुई, जब कुछ लोग पास में ही रेल फाटक खुलने का इंतजार कर रहे थे. इंजन को अपनी तरफ आते देख लोगों में हड़कंप मच गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहां मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे खुद को बचाया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की खबर अभी नहीं है.
छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी हुई तो परिणाम हो सकते हैं गंभीर, एक्सपर्ट ने जताई चिंता
छत्तीसगढ़ में शराबबंदी की मांग लगातार उठती रही है, लेकिन इससे होने वाले नुकसान को लेकर कोई चर्चा करने को तैयार ही नहीं है. एक ओर जहां विपक्ष का कहना है कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पूर्ण शराबबंदी की बात कही थी. करीब ढाई साल बाद भी अब तक प्रदेश में शराबबंदी नहीं हो पाई है. कांग्रेस सरकार अपने वादे से मुकर रही है. वहीं कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी होगी, लेकिन उसके लिए एक प्रक्रिया से गुजरा जाएगा. अचानक से प्रदेश में शराबबंदी नहीं की जा सकती है, क्योंकि अचानक से की गई शराबबंदी के दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ सकते हैं. यह दुष्परिणाम आर्थिक के साथ-साथ सामाजिक भी हो सकते हैं.
अफगानिस्तान : काबुल एयरपोर्ट स्थिति बदतर, गोलीबारी में पांच की मौत
अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर स्थिति बहुत खराब है. यहां पर हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. सभी लोग देश से बाहर जाना चाहते हैं, लेकिन वहां पर फ्लाईट उपलब्ध नहीं हैं. इस बीच एयरपोर्ट पर हुई गोलीबारी की घटना के बाद दहशत और अधिक फैल गई है. गोलीबारी में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कइयों के घायल होने की सूचना है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका ने भरोसा दिया है कि वह जल्द ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ाने के लिए 6000 सैनिकों को भेज रहा है.
अफगानिस्तान : जान बचाने के लिए विमान के चक्के से लटके लोग
अफगानिस्तान में तालिबानी तांडव पूरे चरम पर है. तालिबान ने देश के अधिकांश हिस्सों पर कब्जा कर लिया है. राष्ट्रपति अशरफ गनी देश से भाग चुके हैं. आम जनता जान बचाने के संघर्ष में कोई भी खतरा उठाने को तैयार है. इसी बीच एक वीडियो सामने आया है. इसमें आप देख सकते हैं कि लोग बचने के लिए टायर पर चढ़ गए हैं.
अफगानिस्तान : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने साफ कर दिया, हिंदुओं और सिखों दी जाएगी पूरी मदद
अफगानिस्तान-तालिबान संकट के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि अफगानिस्तान में फंसे हिंदुओं और सिखों को निकालने का इंतजाम विदेश मंत्रालय करेगा. पुरी ने यह बयान दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान दिया.
तहसील और जिला बनने से प्रशासन पहुंचेगा जनता के करीब, योजनाओं का होगा बेहतर क्रियान्वयन
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को बड़े तोहफे का ऐलान किया था. सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले और 18 तहसील के गठन की घोषणा की है. इन चार नए जिलों के साथ प्रदेश में 28 की जगह अब 32 जिले हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि आखिर नए तहसील और जिलों के निर्माण के क्या नफा नुकसान है
बस्तर में 15 करोड़ की लागत से बन रहा खेल परिसर, खिलाड़ियों को होगा फायदा
प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण और अपनी विशेष सांस्कृतिक पहचान के कारण छत्तीसगढ़ का बस्तर जिला पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना चुका है. बस्तर की धरा खेल प्रतिभाओं से भी भरपूर है. बस्तर के युवा, खेल जगत में भी काफी नाम कमा रहे हैं और प्रदेश के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर के खेलों में भी हिस्सा ले चुके हैं.
पांच दिन से लापता मासूम मुस्तफा का अब तक नहीं मिला सुराग, मां का रो-रोकर बुरा हाल
रायपुर मे ढाई साल का मुस्तफा बीते 5 दिनों से लापता है. लेकिन अब तक पुलिस उसका पता नहीं लगा पाई है. परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है.
नर्सों ने कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा दोनों की मौत, पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे परिजन
प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा की मौत की खबर सामने आई है. इसमें डॉक्टरों की लापरवाही बताई जा रही है. इतना ही नहीं मां और बच्चे की मौत के बाद परिजन दिन भर पोस्टमार्टम के लिए भटकते रहे. अस्पताल द्वारा पुलिस चौकी को मेमो भेज दिया गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने एक जवान को पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के लिए निर्देशित किया था. लेकिन डॉक्टर के नहीं मिलने से पोस्टमार्टम नहीं हुआ, जिससे परिजन बेहद आहत हैं.
दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में डीआरजी ने 3 नक्सलियों को किया गिरफ्तार
दंतेवाड़ा के कुआकोंडा में डीआरजी के जवानों ने तीन नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
बस्तर में खास होगा राखी का त्योहार, बांस से बनी राखियों से सजेंगी भाइयों की कलाई
बस्तर में भाई-बहन के प्यार के लिए चर्चित रक्षाबंधन का त्योहार इस बार बेहद खास होने वाला है. मधोता गांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं रक्षा बंधन के त्योहार को यादगार बनाने के लिए इन दिनों बांस की अनूठी राखियां बना रही हैं. बांस से बनी ये रंग-बिरंगी राखियां सभी को बेहद पसंद आ रही है
कांग्रेस से इस्तीफा देकर टीएमसी में शामिल हुईं सुष्मिता देव
चार दशकों से जो परिवार कांग्रेस का हमसफर रहा, वह अचानक एक ही झटके में दूर हो गया. कांग्रेस के पूर्व सांसद सुष्मिता देव का इस्तीफा दोहरा झटका इसलिए है क्योंकि उन्होंने पार्टी छोड़ने के चंद घंटे बाद ही टीएमसी का दामन थाम लिया.
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत नहीं दे सकती सरकार, जानिए वित्त मंत्री ने ऐसा क्यों कहा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साफ कर दिया है कि अभी आने वाले समय में आपको पेट्रोल, डीजल पर कोई राहत नहीं दी जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार उत्पाद शुल्क में कटौती नहीं करेगी.
कलकत्ता विश्वविद्यालय भारत का सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, ममता ने दी बधाई
कलकत्ता विश्वविद्यालय को दुनिया के विश्वविद्यालयों की अकादमिक रैंकिंग (एआरडब्ल्यूयू) में भारत के सभी विश्वविद्यालयों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. यह जानकारी कलकत्ता विश्वविद्यालय के एक शीर्ष अधिकारी ने दी.
EXPLAINER
जानिए कौन हैं तालिबान लड़ाकों के आका, कैसे अरबों डॉलर कमाते हैं तालिबानी
अफगानिस्तान में तालिबानी शासन से पाकिस्तान, चीन और रूस खुश हैं मगर भारत के लिए यह अच्छी खबर नहीं है. पिछले 20 साल में भारत ने वहां 3 बिलियन डॉलर का निवेश किया है. अब उस पर तालिबान का कब्जा हो गया है. कौन हैं तालिबान, किसके इशारे पर लड़ रहे हैं 80 हजार लड़ाके? उन्हें पैसे कौन देता है?