Share this News
कोरबा 16 अगस्त(KRB24NEWS) : सर्वमंगला, सरगबुंदिया यार्ड और कोरबा-उरगा रिंगरोड में स्थित रेलवे फाटक को एक-एक दिन के लिए जरूरी मरम्मत काम के कारण सड़क मार्ग के यातायात के लिए बंद रखा जायेगा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने इसके लिए सूचना भी जारी कर दी है। सर्वमंगला समपार रेलवे फाटक 18 अगस्त को सुबह आठ बजे से शाम छह बजे तक आवागमन के लिए बंद रहेगा। सरगबुंदिया यार्ड में स्थित रेलवे समपार फाटक 19 अगस्त को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बंद रहेगा। इसी प्रकार कोरबा-उरगा रिंगरोड में स्थित मानव सहित रेलवे समपार फाटक 21 अगस्त को सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मरम्मत कार्य के दौरान यातायात के लिए बंद रहेगा।