Share this News
कोरबा/पोंडिउपरोडा 16 अगस्त : छ्त्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत आज कोरिया जिले के प्रवास से वापसी कोरबा जाते वक्त वे सांसद प्रतिनिधि अशोक मिश्रा के निवास स्थल पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे . जहां उन्होंने सभी समर्थकों से भेंट की उसके पश्चात पोंडी उपरोड़ा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण करने पहुंचे.
ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण पर बीएमओ रहे नदारद
विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत अस्पताल में निर्माणधीन ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण पर पहुंचे तो हॉस्पिटल के बीएमओ दीपक सिंह यहां पर उपस्थित नही थे जिसे लेकर डॉ महंत ने नाराजगी जाहिर की और अनुविभागीय अधिकारी संजय मरकाम से ऑक्सीजन प्लांट जिसकी लागत 2 करोड़ 15 लांख के विषय में जानकारी मांगी तो उन्होंने बताया इस विषय पर बीएमओ सही जानकारी दे पाएंगे कहकर बीएमओ दीपक सिंह को बुलाया . उनके पहुचने पर डॉ महंत ने जानकारी मांगी तो बीएमओ सही जानकारी नही दे पाए. जिसे लेकर डॉ महंत ने नाराजगी जताई.