Share this News
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे से ज्यादा समय तक चला था. ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड हस्तियों में से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, गायक उदित नारायण और कुमार सानू, अल्का यागनिक शामिल हुए थे. वहीं, शो में द ग्रेट खली की एंट्री भी हैरान करने वाली थी, लेकिन शो की जज नेहा कक्कड़ ग्रैंड फिनाले में नहीं दिखी यह भी दर्शकों को चौंकाने करने वाली बात थी.
हैदराबाद(KRB24NEWS) : Indian Idol 12 के ग्रैंड फिनाले में कंटेंस्टेंट पवनदीप राजन ने बाजी मार ली है. राजन का शहर और परिवार दोनों ही खुशी से झूम रहा है. वहीं, अरुणिता कांजीलाल शो की फर्स्ट रनरअप रहीं. अरुणिता कांजीलाल , निहाल तोरो , सयाली कांबले , दानिश खान , शनमुखप्रिया और पवनदीप राजन इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट थे. वहीं, स्टेज पर हिमेश रेशमिया, अनु मलिक, सोनू कक्कड़ ने विनर को ट्रॉफी सौंपी.
12 घंटे चला ग्रैंड फिनाले
बता दें, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इंडियन आइडल 12 का ग्रैंड फिनाले 12 घंटे से ज्यादा समय तक चला था. ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड हस्तियों में से सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी, गायक उदित नारायण और कुमार सानू, अल्का यागनिक शामिल हुए थे. वहीं, शो में द ग्रेट खली की एंट्री भी हैरान करने वाली थी, लेकिन शो की जज नेहा कक्कड़ ग्रैंड फिनाले में नहीं दिखी यह भी दर्शकों को चौंकाने करने वाली बात थी.
फिनाले में कंटेस्टेंट्स की ग्रैंड परफॉर्मेंस
शो के ग्रैंड फिनाले में सभी कंटेस्टेंट्स ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. इसमें अरुणिता कांजीलाल, निहाल तोरो, सयाली कांबले, दानिश खान, शनमुखप्रिया और पवनदीप राजन ने शो में दर्शकों का खूब समां बांधा. इन सभी कंटेस्टेंट्स ने आखिरी बार अपने दर्शकों का दिल जीतने की पूरी कोशिश की.
कियारा के ‘कबीर सिंह’ भी दिखे
शो में गायकी के साथ एक रोमांस का पल भी आया. जब कंटेस्टेंट दानिश खान ने कियारा आडवाणी के सामने उनकी फिल्म ‘कबीर सिंह’ के कबीर बनकर जबरदस्त डायलॉग बोला. इस पर दर्शकों का भी खूब मनोरंजन हुआ.