Share this News
कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. आज की वो खबरें जिन पर सबकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे.
आज की देश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें
पीएम माेदी भारतीय उद्योग परिसंघ की सालाना बैठक को करेंगे संबोधित
1- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शाम 4:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक बैठक को संबोधित करेंगे.
Hariyali Teej 2021: जानिए हरियाली तीज व्रत की विधि और महत्व
2-आज हरियाली तीज (Hariyali Teej) है. हरियाली तीज के लिए भगवान शिव, माता पार्वती और गणेश की बालू की प्रतिमा बना लें. इसके बाद पूजास्थल को फूलों से सजा लें. फिर सभी देवताओं का आह्वान करते हुए भगवान शिव, माता पार्वती और भगवान गणेश का पूजन करें. सुहाग की वस्तुएं माता पार्वती को चढ़ाएं और शिव को धोती और अंगोछा. इस सुहाग सामग्री को किसी ब्राह्मणी और ब्राह्मण को दान कर दें.
सीएम कैप्टन अमरिंदर बुधवार को पीएम मोदी से कर सकते हैं मुलाकात : सूत्र
3- पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार दिल्ली में पीएम मोदी से मिल सकते हैं. सूत्रों के अनुसार स्वतंत्रता दिवस से पहले वह किसान कानूनों और सुरक्षा स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं.
छत्तीसगढ़ और देश की कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-
यूट्यूब पर सुपरहिट हुआ बचपन का प्यार गाने का ट्रेलर, 7 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
1-सुकमा के सिंगिंग सेनसेशन सहदेव दिरदो एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार वह अपने गाने के एलबम के लिए चर्चा में हैं. जिसे मशहूर सिंगर बादशाह ने गाया है. बचपन का प्यार मेरा भूल नहीं जाना रे. बादशाह द्धारा गाए इस गाने का ट्रेलर सोमवार को यूट्यूब पर लॉन्च हुआ. उसके बाद महज 20 घंटे के अंतराल में ही इस गाने के ट्रेलर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. 20 सेकेंड वाले इस ट्रेलर को लोग बार-बार देख रहे हैं. लोगों का इस एलबम को लेकर क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. वह काफी उत्सुकता से इस एलबम का इंतजार कर रहे हैं. आपको बता दें कि 11 अगस्त को इस गाने का एलबम रिलीज होगा.
सहदेव को लेकर सोशल मीडिया पर उड़ी अफवाह की हकीकत जानिए
2- सहदेव को लेकर सोशल मीडिया पर एक अफवाह उड़ रही है. उसमें यह कहा जा रहा है कि उसे एक कार शो रूम के मालिक ने गिफ्ट में उसे कार दिया है. लेकिन यह खबर बिल्कुल अफवाह और गलत है. कार शो रूम के मालिक ने बताया कि उसने कार सहदेव को गिफ्ट में नहीं दिया है. बल्कि उसके जरिए जिस खरीदार ने कार खरीदी है. उसकी चाबी उस खरीदार को सहदेव के जरिए थमाई है.
दंतेवाड़ा में छिंद के पत्ते से महिलाएं बना रहीं राखियां, देसी उत्पाद को मिल रहा बढ़ावा
3-राखी का त्यौहार है. बाजार में कई तरह की राखियां सज गई है. लेकिन तमाम राखियों के बीच दंतेवाड़ा की राखी बाजार में खूब लोकप्रिय हो रही है. जो छिंद के पत्ते से बनी है.दंतेवाड़ा के आलावा दूसरे जिलों से भी इन राखियों की डिमांड बढ़ रही है.
कोरोना से छत्तीसगढ़ में मंगलवार को चार की मौत, दुर्ग में दो लोगों ने दम तोड़ा
4-छत्तीसगढ़ में कोरोना की तीसरी लहर के संभावित खतरे के मद्देनजर एक चिंताजनक खबर सामने आई है. प्रदेश में कोरोना से मंगलवार को कुल 4 लोगों की मौत हुई है. जिसमें दो लोगों की मौत दुर्ग में हुई है. बीते कई दिनों से प्रदेश में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हो रही थी.
छत्तीसगढ़ में अब तक नहीं हुआ धान खरीदी का कोई लक्ष्य निर्धारित
5-बघेल सरकार की मंत्रिमंडलीय उपसमिति की बैठक हुई है. खाद्य मंत्री अमरजीत भगत इस मीटिंग में मौजूद रहे. जिसमें कृषि मंत्री समेत कई मंत्री ऑनलाइन जुड़े. इस मंत्री में अब तक धान खरीदी के लक्ष्य का निर्धारण नहीं किया गया है।
विकास के मुद्दे पर बघेल सरकार के खिलाफ बीजेपी ने भरी हुंकार, आंदोलन का किया ऐलान
6-प्रदेश में कांग्रेस सरकार की विफलताओं और बिजली की बढ़ी दरों को लेकर बीजेपी ने निशाना साधा है. पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 30 महीनों से छत्तीसगढ़ की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेश मूणत ने भी कहा कि सरकार ने जो वादे जनता से चुनाव के वक्त किए थे उनको पूरा करने में सरकार नाकाम रही है. इसके विरोध में इसलिए बीजेपी आंदोलन करेगी.
जांजगीर चांपा में तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
7-जांजगीर चांपा के बलौदा ब्लॉक के तीन स्कूलों के 11 बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं. बलौदा ब्लॉक के बिरगहनी स्कूल के 6, सरस्वती शिशु मंदिर के 2, मिडिल स्कूल उच्च भट्ठी के 3 बच्चे संक्रमित पाए गए हैं. स्कूल शिक्षा विभाग ने संक्रमित छात्रों को आगामी आदेश तक क्वॉरेंटाइन कर दिया है. इसके साथ ही स्कूलों को भी 7 दिनों के लिए बंद कर दिया है.
जवाहर नवोदय विद्यालय के 6th क्लास की प्रवेश परीक्षा, 11800 छात्र देंगे एग्जाम
8-जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए 11 अगस्त को परीक्षा होगी. इस एग्जाम में कुल 80 सीटों के लिए 11800 छात्र एग्जाम देंगे. इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा गया है.
रायपुर में सात बच्चों को बिठाकर स्कूटी चला रहा था नाबालिग, पुलिस ने कही कार्रवाई की बात
9-सोशल मीडिया में नेशनल हाइवे पर लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह वीडियो राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे का है. वीडियो में एक नाबालिग स्कूटर पर 7 लोगों को बैठाकर गाड़ी चला रहा है. स्कूटर चालक के साथ जितने भी लोग हैं सभी नाबालिग हैं. पुलिस ने मामला संज्ञान में आते ही कार्रवाई की है.
1- उज्जवला 2.0 : गैस सिलेंडर सस्ते नहीं हुए तो रसोई में उठता रहेगा लकड़ी का धुआं
महोबा से उज्जवला योजना 2.0 की शुरुआत जितनी धूमधाम से हुई है, ठीक वैसे ही 2016 में उज्जवला 1.0 का उद्घाटन हुआ था. बहुत हद तक यह योजना रसोई की मालकिन की जिंदगी सुधारने में सफल भी रही. मगर गिने-चुने 3 सिलेंडर मुफ्त में मिलने और रसोई गैस की बढ़ती कीमत ने उज्जवला के लाभार्थियों को दोबारा चूल्हे की ओर धकेल दिया. क्या उज्जवला योजना 2.0 सचमुच गरीबों की रसोई से पारंपरिक चूल्हा को बंद कराने में सफल होगी, यह बड़ा सवाल है ?
2- Covid-19 vaccination : जानिए जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन के बारे में
9 अगस्त तक भारत में 50 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं. अब जॉनसन एंड जॉनसन की सिंगल डोज वैक्सीन भी आने वाली है. उम्मीद जताई जा रही है कि इससे टीकाकरण अभियान में तेजी आएगी.
EXCLUSIVE :
1- चैंपियंस हॉकी टीम के कैप्टन मनप्रीत, ‘हमने तो अपनी जी-जान लगा दी थी’
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रच दिया है. टीम ने जर्मनी को 5-4 से हराकर 41 साल बाद कांस्य पदक जीता. भारत आने पर इन रणबांकुरों का जोरदार स्वागत हुआ. हॉकी टीम के कैप्टन ने क्या कुछ कहा,
2- टोक्यो ओलंपिक से भरी हौसलों की उड़ान, पेरिस ओलंपिक में लहराएगा तिरंगा
टोक्यो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन कर भारतीय महिला हॉकी टीम देश लौट आई है. टोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम ने काफी कुछ सीखा है. इस एक्सपीरियंस का फायदा आने वाले सालों में होगा. देश लौटने पर टीम के भव्य स्वागत के लिए कप्तान रानी रामपाल ने देशवासियों का धन्यवाद किया।
3- ब्रॉन्ज को गोल्ड में बदलूंगा, इस बार न जीत पाने का मलाल
टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद हरियाणा के पहलवान बजरंग पूनिया ने अपने अनुभव, आने वाले गेम्स के प्लान और छुट्टियों में वो क्या करने वाले हैं, सब साझा किया.