Share this News
कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें. आज की वो खबरें जिन पर सबकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे.
आज की देश और छत्तीसगढ़ की बड़ी खबरें जिन पर रहेंगी नजरें
प्रधानमंत्री मोदी स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ करेंगे संवाद
1- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन से जुड़े महिला स्व-सहायता समूहों की महिला सदस्यों के साथ संवाद करेंगे. आज इस पर सभी की नजरें बनी रहेंगी.
छत्तीसगढ़ और देश की कल की वो बड़ी खबरें जो बनी सुर्खियां-
बस्तर में अब मोबाइल टावर लगाने का नक्सली क्यों नहीं कर रहे विरोध ?
1- लाल आतंक का गढ़ कहे जाने वाले बस्तर में नक्सली अरसे से मोबाइल टावर लगाने का विरोध कर रहे थे. लेकिन अब नक्सलियों का मन डोल गया है. वह बस्तर के नक्सल प्रभावित जिलों में टावर लगाए जाने के पक्ष में हैं. इसका खुलासा ताजा इनपुट से हुआ है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है. जानिए इस रिपोर्ट में
उल्टी दिशा में घूम कर सही समय बताती है यह घड़ी
2- क्या आपने ऐसी घड़ी देखी है, जो उल्टी दिशा में चलती हो. छत्तीसगढ़ के कोरबा में गोंडवाना समाज एक ऐसी ही घड़ी का प्रयोग करता है जो उल्टी दिशा में घूमकर भी सही समय बताती है।
लैंको पावर प्लांट के पीआरओ और एचआर हेड पर महिला से छेड़छाड़ का अपराध दर्ज
3- लैंको पावर प्लांट के उच्चाधिकारियों पर महिला से छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगा है. जिसकी शिकायत पर उरगा थाने में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है.
निलंबित आईपीएस जी पी सिंह की मुश्किलें बढ़ी, उनके गृहग्राम क्योंझर में पुलिस ने दी दबिश
4- निलंबित सीनियर आईपीएस अफसर जीपी सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजद्रोह और आय से अधिक संपत्ति में घिरे निलंबित आईपीएस अफसर के ओडिशा स्थित क्योंझर जिले के गृहग्राम में रायपुर पुलिस पहुंच चुकी है.
चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 13 निदेशकों को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का नोटिस
5- चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की जमीन गिरवी रख कर लोन लेने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंच गया है. इस केस में हाईकोर्ट ने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज के 13 निदेशकों को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने इस मसले पर इंडियन बैंक से भी जवाब मांगा है. अब केस की सुनवाई 3 हफ्ते बाद होगी.
बलरामपुर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की पिटाई, जान बचाकर भागे अफसर और कर्मचारी
6- बलरामपुर में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के अधिकारियों की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी है. कर्मचारी जान बचाकर रोते हुए भागने पर मजबूर हुए हैं।
सुकमा का सहदेव बना रॉकस्टार: बचपन का प्यार गाने का एलबम लॉन्च, बादशाह संग जुगलबंदी हिट
7- आखिरकार सुकमा के सहदेव का गाना बचपन का प्यार रिलीज हो गया है. इस गाने को मशहूर सिंगर बादशाह ने गाया है. हिप हॉप अंदाज का यह सॉन्ग दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है. तभी तो महज एक घंटे के अंदर इस गाने को यूट्यूब पर 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. इस गाने में बचपन के सहदेव का किरदार खुद सहदेव ने निभाया है जबकि सहदेव के जवानी का रोल सिंगर बादशाह ने निभाया है.
कोरोना संक्रमण के बीच स्कूलों का संचालन कितनी चुनौती ?
8- कोरोना संक्रमण के बीच 2 अगस्त से स्कूल खोल दिए गए हैं. स्कूल खुलते ही स्कूलों में कोरोना के केस भी सामने आने लगे हैं. अब तक जांजगीर, कोरबा, सूरजपुर, बलरामपुर के कई स्कूलों में छात्र कोरोना संक्रमित आ चुके हैं. कुल 23 से भी ज्यादा विद्यार्थी कोरोना संक्रमित हैं. रायपुर के स्कूलों में जाकर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया ।
हिंद महासागर में चीन ने की घेराबंदी, भारत ने भी निकाला गजब का तोड़
1-हिंद महासागर में चीन की रणनीति के जवाब में भारत लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है. चीन मदद के नाम पर कई देशों में नेवी बेस बना रहा है. भारत भी इसके जवाब के लिए पुख्ता मोर्चाबंदी कर रहा है.
Exclusive
ओलंपिक ‘हैट्रिक गर्ल’ वंदना ने साझा किया ‘हरिद्वार से टोक्यो’ तक का सफर, जानिए संघर्ष गाथा
1- ओलंपिक की हैट्रिक गर्ल ने हरिद्वार से लेकर टोक्यो ओलंपिक तक का अपना सफर साझा किया. साथ ही अपने संघर्ष और चुनौतियों के बारे में बताया. वंदना कटारिया ने कहा कि जिस तरह देश के लोगों ने पूरी भारतीय महिला हॉकी टीम के प्रदर्शन को सराहा है, यह इस बात का एहसास कराता है कि भले ही टीम जीत का ताज अपने सिर पर नहीं सजा पाई, लेकिन पूरी महिला हॉकी टीम ने भारतीयों के दिलों में जगह जरूर बनाई है.
‘क्यों बार-बार दिल्ली का चक्कर काट रहे उत्तराखंड के सीएम’, विशेष बात
2 –उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न मसलों पर चर्चा की. इस दौरान धामी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. धामी ने दावा किया उत्तराखंड में राजनीतिक अस्थिरता अब खत्म हो गई है.